शिओमी नें लॉन्च किया रेडमी नोट-4

Samachar Jagat | Thursday, 19 Jan 2017 03:59:35 PM
Xiaomi launches Redmi Note 4

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शिओमी ने आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन रेडमी नोट4 पेश किया, जिसकी शुरूआती कीमत 9,999 रुपए है। शिओमी के उपाध्यक्ष हुगो बारा ने यहां इस नये स्मार्टफोन को पेश करते हुये कहा कि इसमें क्वॉलाकाम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो रेडमी नोट थ्री की तुलना में इसके बैटरी की दक्षता में 25 फीसदी की बढोतरी करता है।

एयरटेल ने राजस्थान में मोबाइल नेटवर्क को किया अपग्रेड

इसमें 5.5 इंच का स्क्रीन है। भारत में निर्मित इस नये स्मार्टफोन को यहां पेश किये जाने के साथ ही वैश्विक बाजार में उतारा गया है। इसमें 13 एमपी का रियर और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह 4जी समर्थित डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें रियर में ङ्क्षफगर भप्रट सेंसर भी है।

उन्होंने बताया कि इसमें 4100 एमएएच की बैटरी है। इसे तीन संस्करण में पेश किया गया है। पहला संस्करण दो जीबी रैम और 32 जीबी रॉम वाला है ,जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसी तरह से तीन जीबी रैम और 32 जीबी रॉम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 4जीबी रैम एवं 64 जीबी रॉम वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है। इसके मेमोरी को एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

जिसने अंधेरी दुनिया को दी सुनहरी किरण....

श्री बारा ने वर्ष 2017 में रेडमी नोट थ्री को लोकप्रिय बनाने के लिए शिओमी के ग्राहकों को धन्यवाद देते हुये कहा कि पिछले वर्ष 36 लाख रेडमी नोट थ्री की बिक्री हुयी। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने वर्ष 2016 में एक अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है और अब वर्ष 2017 कंपनी को नयी ऊचाइयों पर ले जाने वाला है।

भारत में पहले दस महीने में 39,730 साइबर अपराध

वोडाफोन ने 17 सर्किलों में सुपरनेट 4जी सेवा शुरू की

गूगल ने माना, पिक्सल स्मार्टफोन में है ये समस्या



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.