वोडाफोन ने 17 सर्किलों में सुपरनेट 4जी सेवा शुरू की

Samachar Jagat | Thursday, 19 Jan 2017 09:03:12 AM
 Vodafone Supernet launched 4G services in 17 circles

नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने आज कहा कि उसने अपने 17 सर्किलों में ‘सुपरनेट 4जी’ सेवा की पेशकश शुरू कर दी है और वह मार्च 2017 तक देश के 2400 कस्बों में इसे उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी।

गूगल ने माना, पिक्सल स्मार्टफोन में है ये समस्या

कंपनी ने एक बयान में कहा है,‘ केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश पूर्व, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम, पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश पश्चिम, ओडि़शा व पंजाब में उसके ग्राहक अब सुपरनेट 4जी का लाभ उठा सकते हैं।’

सोनी ने पेश किया एक्स एवी - ए एक्स100 प्लयेर

कंपनी ने नासिक, जयपुर व सहारनपुर में अपनी 4जी सेवाएं शुरू कीं। कंपनी का कहना है कि उसने अपने सभी 17 दूरसंचार सर्किलों में दुनिया के सबसे बड़े 4जी नेटवर्क को पेश करने का काम पूरा कर लिया है।

नोकिया ला रहा है फोल्ड होनें वाला स्मार्टफोन

भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स नें लॉन्च किए वीडियो-3 औऱ वीडियो-4 स्मार्टफोन

OBI वर्ल्डफोन MV1 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.