Lights के इफेक्ट से घर के इंटीरियर को दें Perfect Look

Samachar Jagat | Thursday, 23 Mar 2017 12:40:47 PM
Give the Perfect Look interior of the house with the effect of Lights

घर का इंटीरियर ही उसे एक अलग लुक देता है, घर का इंटीरियर करवाते समय लाईट कैसी हों इसके बारे में खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि रात के समय में घर की सुंदरता लाईटों से ही बढ़ती है। घर की अलग-अलग जगहों पर लाईटिंग भी अलग-अलग होनी चाहिए। घर के किस हिस्से में कौनसी लाईट लगानी चाहिए इसके बारे में हम आपको यहां जानकारी दे रहे हैं.....

किचन :-

किचन में ओवरहेड लाइटिंग और ग्लास के डोर्स वाले कैबिनेट्स में लाइटिंग करवाएं। इससे किचन में पर्याप्त रोशनी के साथ ही इसका लुक भी शानदार दिखेगा।

घंटों बैठने वाली नौकरी में ये उपाय आपकी सेहत को रखेंगे दुरुस्त

बैडरूम :-

बैडरूम में हमेशा सॉफ्ट लाइटिंग रखनी चाहिए, इसके साथ ही बेड के साइड में रीडिंग लैंप रखें। बैडरूम में लो वॉट के लैंप्स या बल्ब भी होने चाहिए। बैडरूम में हमेशा ऐसी लाइट का प्रयोग करें जो आंखों को चुभे नहीं।

लिविंग रूम :-

लिविंग रूम के चार कोनों में से तीन कोनों में लाइट लगाएं, इससे लिविंग रूम परफेक्ट लुक देगा।

छोटे कद के पुरुषो में गंजेपन की समस्या

डायनिंग रूम :-

डायनिंग रूम में डायनिंग टेबल को फोकस करते हुए लाइट लगाएं। अगर आपकी डायनिंग टेबल बड़ी है तो आप उस पर छोटे-छोटे टेबल लैंप भी रख सकते हैं। ये लैंप कैंडल के आकार के हों तो और भी बेहतर हैं।

इन खबरों पर भी डालें एक नजर :-

आपकी ये आदतेेेें आपके चेहरे पर डाल सकती है बुरा प्रभाव

सौंदर्य को निखारनें में ऐसे करें विक्स का उपयोग

इन कारणों के चलते शरीर पर साबुन का उपयोग करने से किया जाता है मना

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.