आपने जापानी लोग तो देखे ही होगें। उनकी खूबसूरती सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। उनकी खूबसूरती के चर्चे तो देश दुनिया में बने ही रहते है। साथ ही उनकी चमकती हुई त्वचा के पिछे छिपे होते है कई राज। जिन्हें आप भी अजमा सकती है। यदि आप उनसे अवगत है तो।
तनाव मुक्त रहने में ये टिप्स करेगें आपकी मदद
जीं हा हम आपको यहां बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही ब्यूटी टिप्स जो हर जापानी महिलाएं अपनाती है। आप भी इन टिप्स को अपनाकर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती है। चलिए जानते है इन टिप्स के बारे में।
जापानी लोगों की खूबसूरती का राज है चावल। जो सदियों से उनकी खूबसूरती को बनाए हुए है। चावल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते है।
1. चावल को बारीक पीसकर दूध और शहद मिलाए। और त्वचा पर लगाए। इससे चेहरे पर एक अलग ही ग्लो नजर आएगा।
नंगे पैर चलने से दूर हो जाएंगी ये परेशानियां
2. त्वचा का रंग गोरा करनें के लिए भिगे हुए चावनो को पीसकर इसमें थोड़ा बेकिंग सोड़ा मिलाए और इसे चेहरे पर लगाए। इससे चेहरे का रंग गोरा होता है।
3. बालो को चमकाने के लिए चावल के पानी में नींबू का रस और दही मिलाकर लगाने से बालो में शाइनिंग आती है।
4. त्वचा की टैनिंग दूर करनें के लिए चावल के पेस्ट में शहद मिलाकर टैनिंग वाली जगह लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है।
5. यहीं नही त्वचा में रंगत लाने के लिए चावल के पेस्ट में टमाटर पीसकर लगाने से त्वचा में निखार आता है।
6. चेहरे के रिंकल्स दूर करनं के लिए चावल के पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट लगाए रखनें के बाद चेहरा धो लें।
आखिर क्यूं तांबे के बर्तन में पानी पीना सेहत के लिए माना जाता है लाभदायक
प्याज काटते समय नहीं बहाने पड़ेंगे आंसू
कैंसर जैसे रोग को दूर करने में लाभकारी है प्याज की चाय