Urine infection में असरकारक है ये आहार

Samachar Jagat | Sunday, 05 Mar 2017 11:52:58 AM
This food is effective in Urine infection

यूरिन इंफेक्शन एक ऐसी गंभीर समस्या है जिसमें यूरिन करने के दौरान असहनीय दर्द, जलन, कमर में दर्द होता है। जिसपर ध्यान नहीं देने पर यह आपके लिए एक गंभीर बिमारी का रुप भी ले लेता है। अक्सर यह समस्या शरीर में पानी की कमी के कारण भी देखी जा सकती है।

Depression Patients का नहीं हो पाता बेहतर इलाज

डॉक्टर की परामर्श से इसका इलाज हो जाता है। लेकिन कुछ घरेलु उपचार के द्दारा आप डॉक्टर के पास जाने से बच सकते है। इसलिए घर पर इस परेशानी को आने से पहले ही रोका जा सकता है, यदि आप अपनी डाइट में कुछ पोषक तत्वो को शामिल करे तो। इसलिए बेहतर है कि आप अपनी डाइट को सही बनाए।

तो चलिए आपको बताते है यूरिन इंफेक्शन से बचने के कुछ असरकारक लाभ।

अगर आपके शरीर के अंगो से भी आती है ये आवाजे तो हो जाइए सावधान!

= भरपूर पानी पीए। ताकि यूरिन की समस्या ना आए।

= यूरिन इंफेक्शन को दूर कनरें के लिए लौकी का ज्यूस भी कारगर साबित होता है। इसलिए रोजाना सुबह लौकी का ताजा जूस का सेवन करे।

= अनार के छिलकों में मौजूद एंटीआक्सीडेंट्स का गुण पाया जाता है। जो कि इंफेक्शन को रोकने के लिए कारगर साबित होता है। इसलिए अनार के छिलको का पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट का चुटकीभर शहक के साथ सेवन करें।

तो ये है मुहांसे होने के असल कारण जानिए....

= को मेथी दाना पानी में भिगोकर सुबह इसका सेवन करे। इसमें मौजूद पोटैशियम जैसे मिनरल्स और डायटरी फाइबर यूरिनरी ट्रैक्स के लिए फायदेमंद साबित होता है।

= करौंदा में पाए जाने वाला प्रोएन्थोसायनायडिन्स यूरिन इंफेक्शन को दूर करनें के लिए असरकारक साबित होता है। यह बैक्टीरिया को पनपन नही देता है।  

सोर्स –गूगल

नोट- डॉक्टर की परामर्श अवश्य ले।

महिलाओं के लिए उम्र का 30वां साल एक खूबसूरत अहसास

शौक के लिए नहीं बल्कि सेहत के लिए पढ़े अब किताबें...

तो इन कारणों से आपका पार्टनर कर सकता है आपको इग्नोर



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.