रिश्ते तो सभी नाजुक होते है जिन्हें बनाने के लिए तो पूरी उम्र लग जाती है लेकिन टूटने के लिए बस चंद लम्हें ही काफी होते है। कुछ ऐसा ही होता है प्यार का रिश्ता। जो नाजुक होने के साथ ही अपनी गंभीरता लिए हुए होता है। लेकिन इस रिश्ते में कौन कितनी गंभीरता लेता है ये बात ज्यादा मायने करती है।
अक्सर रिलेशनशिप में देखा गया है कि शुरुआत में तो सब अच्छा चलता है लेकिन बाद में कई ऐसी परेशानियां आ जाती है जो इन लव बर्ड्स की दूरियों का कारण बन जाती है। ये ज्यादातर गलतफहमीयों का शिकार तो बनते ही है लेकिन कुछ कमजोर मानसिकता के कारण भी इस दूरी को बढ़ा लेते है।
Hair volume बढाना है तो करे इन टिप्स को फॉलो
इस रिश्ते में दूरियों के कई कारण है जैसे इग्नोर करना, बात कम करना, बाते छुपाना, बात बात पर गुस्सा, झगड़ा। आदि। अगर ये सब आपके रिश्ते में भी हो रहा है तो सावधान हो जाइए।
अक्सर देखा गया है कि रिलेशनशिप में जो बात पार्टनर को बोर या फिर इग्नोर करनें का कारण बनती है वो होती है पार्टनर का यूं बात बात पर शक करना, रोकना टोकना। या यूं कहे पूरी तरह से एक पिंजरे में बंद कर देना। ऐसे में आवश्यक है कि आप उन कारणों का पता लगाए जिनके कारण आपके पार्टनर ने आपसे बातचीत करना बंद कर दी है। बिना ट्रांसपेरेंसी के ये रिश्ता नही चलता। कुछ भी करके उनके प्रति अपना प्यार कम ना होने दे। इसलिए ये आवश्यक है कि आप शांत स्वभाव से उनसे प्यार भरी बाते करें। उनकी परेशानियों का कारण पूछे। मधुर वाणी में एक ऐसा जादू होता है जो किसी भी गुस्से को शांत कर सकता है।
करिश्मा कपूर के 90s के ऐसे 6 आउटफिट्स जो आज भी कॉपी करना चाहेगें आप
ये व्यक्ति स्वभाव है कि जो हमारे द्दारा प्रतिदिन घटता है या फिर हमारे द्दारा किया जाता है एक वक्त पर हम उससे बोर होने लगते है। ऐसा ही कुछ रिश्ते में होता है। यह आवश्यक है कि रिलेशनशिप में थोड़ी दूरी बनाकर चले। और वो कारण आप अपने पार्टनर को दे जो आपके पास आने के लिए हो। यदि आपका पार्टनर कुछ स्पेस चाहता है तो आप बजाय किसी शंका के उन्हें कुछ वक्त दे। ये ना भूले कि उसकी भी एक इनडिविज्युअल लाइफ है जिसे हर कोई व्यक्ति मीस करता है चाहे रिलेशनशिप में हो या नही।
आपके पार्टनर का आपसे दूर जाने के पीछे जरुर कोई ना कोई कारण छुपा होता है। भले ही वो इसे आपके सामने पूर्ण रुप से जाहिर ना करे, लेकिन उसके हाव भाव और स्वभाव से ये बखूबी पता लगाया जा सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप उन कारणों को तलाशे जो आपकी दूरी का कारण बने है। हो सकता है कि आपकी किसी बात से उन्हें शक का बीज मन में पनपा हो। या फिर किसी ओर के कारण ही आपको इग्नोर किया जा रहा हो।
Photo Gallery : 2017 Oscars Red Carpet में इन हसींनाओं ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से किया सबको दिवाना
Natural ingredients से ब्लीच बनाकर दिखे जवां
Periods के दौरान ऐसा करना आपके लिए हो सकता है बेहद घातक, महिलाएं इसे जरुर पढ़े