Hair volume बढाना है तो करे इन टिप्स को फॉलो

Samachar Jagat | Friday, 03 Mar 2017 11:16:01 AM
follow these tips to increased Hair volume

बालों की समस्या से हर कोई परेशान देखा जा सकता है। बदलती लाइफस्टाइल में बालो का झड़ना, ग्रे बाल होना, टूटना जैसी समस्याएं जन्म लेती है। बालों के टूटनें से बाल काफी पतले हो जाते है। जिसकी वजह से बाल बेजान और रुखे लगनें लगते है। ऐसा इसलिए क्योंकि पतले बालों में जल्द ही रुसी की समस्या हो जाती है। बालों की इन समस्याओं का प्रमुख कारण प्रदूषण, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, कैमिकल युक्त चीजों का प्रयोग करना, नहानें के बाद तुरंत कंघी करना, बालों में तेल न लगाना। इन कारणों के साथ ही आपकी लाइफस्टाइल का भी एक हद तक असर पड़ता है।

Photo Gallery : 2017 Oscars Red Carpet में इन हसींनाओं ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से किया सबको दिवाना

बालो की समस्या के लिए आप घरेलू उपायो को अजमाकर देखें। ये प्राकृतिक होनें के साथ साथ ही काफी हद तक असरकारक भी होते है। क्योंकि हर प्राकृतिक चीज में कुछ ना कुछ ऐसे गुण पाए जाते है जो आपकी सेहत के लिए असरकारक साबित होते है।

अब हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बतानें जा रहे है जिसे अपनाकर इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

तांबे के बर्तन से पिएंगे पानी तो इन 10 बीमारियों से हमेशा रहेंगे दूर

प्राकृतिक तेल का उपयोग- एक चम्मच पिसी हुई मेथी का चूर्ण ओर दो से तीन चम्मच नारियल का तेल ले। सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल की दो से तीन चम्मच डालें और ऊपर से एक चम्मच मेथी का चूर्ण डालकर अच्छे से मिला लें। जिससे यह एक तरह का पेस्ट तैयार हो जाएगा।

तैयार तेल को आप बालो की जड़ों पर अच्छी तरह से लगांए, और करीब एक घंटे तक सूखनें के बाद अपनें बालों की किसी प्राकृतिक शैंपू से साफ करके गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

सोर्स – गूगल

Natural ingredients से ब्लीच बनाकर दिखे जवां

Periods के दौरान ऐसा करना आपके लिए हो सकता है बेहद घातक, महिलाएं इसे जरुर पढ़े

Skinny Jeans से आपकी यारी पड़ सकती है बॉडी पर भारी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.