मुहांसे जो कि एक ऐसी समस्या है जो आपकी सुंदरता को दाग दाग कर देती है। आप भले ही कितने स्मार्ट क्यूं ना हो आपकी खूबसूरती को दबा देते है आपके चेहरे में होने वाले ये मुंहासे, पिंपल। आज के दौर में हर दूसरे युवा इस समस्या से ग्रसित है। इस समस्या के वैसे तो कई कारण है लेकिन ज्यादात्तर यह समस्या हार्मोन में होने वाले बदलाव से होती है। ऐसे ही कुछ कारण यहां बताए गए है जो मुंहासे होने के प्रमुख कारण माने जाते है।
अगर आपके शरीर के अंगो से भी आती है ये आवाजे तो हो जाइए सावधान!
मुहांसे क्या हैं?
मुहांसे (Pimples or Acne) त्वचा की एक स्थिति है जो सफेद, काले और जलने वाले लाल दाग के रूप में दिखते हैं। यह लगभग 14 वर्ष की आयु से शुरू होकर 30 वर्ष तक कभी भी निकल सकते हैं। ये निकलते समय तकलीफदायक होते हैं और बाद में भी इसके दाग-घब्बे चेहरे पर रह जाते हैं।
स्टैमिना बढ़ाने के लिए इन 5 फूड को करे अपनी डाइट में शामिल
मुहांसों के कारण
- त्वचा में तेल की अत्यधिक मात्रा का स्राव
- हार्मोनल परिवर्तन के कारण
- त्वचा के बाहरी हिस्से में रुकावट
- वंशानुगत
- मासिक धर्म
- गर्भावस्था
- तनाव
अगर दिख रहे है ये लक्षण तो समझ जाइए टाइफाइड की चपेट में है आप
Body pain को अब कहे bye bye….
आपकी हैल्थ के लिए हैल्दी है 'हल्दी' वाला पानी का सेवन करना