नई दिल्ली। देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी नें पिछले महिने ही अपनी न्यू कार मारुति सुजुकी इग्निस को भारतीय बाजार में पेश किया है। लॉन्चिंग से लेकर अब तक यानि केवल 18 दिनों में ही इस कार की 4830 यूनिट्स बेची जा चुकी है। गौरतलब है कि कंपनी की इस कार को 13 जनवरी 2017 को लॉन्च किया गया था।
महिंद्रा नए वाहन के विकास पर करेगी 1500 करोड़ का निवेश
लॉन्च के महज 18 दिनो के भीतर कार की बिक्री का आंकड़ा इस कार की लोकप्रियता के साथ ही कार को मिल रही बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया को भी दर्शाता है। कार को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया एक हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि कार का लुक, मॉडल डिजाइन एकदम नए है। वहीं कार को बेहद आक्रामक सोशल मीडिया कैपेंन का भी फायदा मिला है।
...रॉयल एनफील्ड की Classic 500 Green Fly मैड्रिड ऑटो शो में होगी शोकेस
भारतीय बाजार में इस कार को महिंद्रा केयूवी-100 और हुंडई ग्रैंड आई-10 से सीधी टक्कर मिल रही है। कंपनी की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनो ही वेरिएंट में 4 मैन्युअल और 2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लैस है।
सोर्स –गूगल
Fight against piracy: ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ जंग की तैयारी में सर्च इंजन कंपनियां
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान 58 फीसदी उपभोक्ता पेमेंट के समय छोड़ देते है खरीदारी
वेलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये गिफ्ट्स