नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नासिक परियोजना में यू321 कोड नाम वाले अपने नये वाहन के विकास और विनिर्माण पर अगले चरण में 1500 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।
...रॉयल एनफील्ड की Classic 500 Green Fly मैड्रिड ऑटो शो में होगी शोकेस
कंपनी ने जारी किए एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इसको अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट का दर्जा दिया है। इसके तहत नासिक और इगतपुरी में निवेश किया जायेगा। नासिक में वाहन का निर्माण होगा जबकि इगतपुरी में इंजन बनाया जायेगा।
Porsche का Cayenne प्लैटिनम एडिशन भारत में हुआ लॉन्च
कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने विस्तार योजना का उल्लेख करते हुये कहा कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों से प्रोत्साहित होकर नासिक में अगले चरण की योजना बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि इससे नासिक और इगतपुरी में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
अगले चरण के विस्तार पर महिंद्रा 6000 करोड़ रुपए करेगी निवेश
टोयोटा की न्यू इटियॉस लीवा इन फीचर्स से है लैस
peugeot बना ‘ambassador brand’ का नया मालिक