नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की दिग्गज जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई कार इटियॉस लीवा को पेश कर दिया है। कंपनी की इस कार को कंपनी ने कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है। जो कंपनी की इस कार को बाजार में अच्छी प्रतिकिया दिला सकते है।
peugeot बना ‘ambassador brand’ का नया मालिक
कंपनी की इस कार के फीचर्स पर नजर डाले तो कंपनी ने इस कार को ड्यूल टोन स्कीम के साथ बाजार में उतारा है। वहीं इसमें कंपनी कने एलॉय व्हील्स के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में एयरबैग ए.बी.एस ई.बी.डी जैसे फीचर्स को शामिल किया है।
Maruti Suzuki Baleno-RS लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने किया ये बड़ा खुलासा
गौरतलब है कि कंपनी की ये बाइक पहले केवल सिंगल टोन कलर ऑप्शन में आती है। इंजन के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस कार में दो इंजन वेरिएंट में पेश की गई है। डीजल और पेट्रोल। कार के पेट्रोल वेरिएंट की बात करे तो इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर का इंजन दिया है, जो कि 4 सिलिंडर इंजन के साथ लैस है। ये इंजन 79 बीएचपी पावर के साथ ही 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं बात करे डीजल इंजन की तो इसमें कंपनी ने 1.4 लीटर की इंजन दिया है जो कि 67 बीएचपी पावर के साथ ही 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
सोर्स- गूगल
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुनाफे में 32 फीसदी का उछाल
ऑटो सेक्टर पर नोटबंदी का असर जनवरी में भी
ओडोकॉन राइड के लिए मुंबई में पंजीयन शुरू