मुम्बई। वाहन निर्माण कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 31.77 फीसदी बढक़र 1,112.79 करोड़ रुपये हो गया , जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 844.49 करोड़ रुपये रहा था।
ऑटो सेक्टर पर नोटबंदी का असर जनवरी में भी
कंपनी के आज जारी वित्तीय परिणामों के मुताबिक 31दिसंबर 2016 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका कुल कारोबार 11,607.35 करोड़ रुपये से बढक़र 11,777.98 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कुल कारोबार में ऑटोमैटिव श्रेणी की हिस्सेदारी पहले के 8,017.18 करोड़ रुपये से घटकर 7,453.08 करोड़ रुपये हो गयी है लेकिन कृषि उपकरणों की श्रेणी की हिस्सेदारी 3,592.74 करोड़ रुपये से बढक़र 4,322.14 करोड़ रुपये हो गयी है।
ओडोकॉन राइड के लिए मुंबई में पंजीयन शुरू
आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 10,612.33 करोड़ रुपये से बढक़र 10,817.53 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में कंपनी ने 767.64 करोड़ रुपये एक्साइज ड्यूटी में दिये जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 603.03 करोड़ रुपये था।
नए साल के शुरुआती महीनें में कारो की बिक्री 11 फीसदी बढ़ी
पियाजियो ने पेश किया ‘अप्रिलिया SR-150 Race’ स्कूटर, कीमत 70,288 रुपए
होंडा ने पेश की BS-4 इंजन के साथ न्यू एक्टिवा, जानिए किन फीचर्स से है लैस