नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में बलेनो आर-एस को शोकेस किया था जिसे लेकर कंपनी तभी से ही चर्चाओं के बाजार में बनी हुई है। मारुति सुजुकी इग्निस को पिछले महिने लॉन्च करने के बाद कंपनी अब बलेनो आर-एस को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। एक इंतजार के बाद कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा कर दिया है। जिसके मुताबिक कंपनी इसे 3 मार्च 2017 को भारतीय बाजार में आधिकारिक रुप से पेश कर देगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुनाफे में 32 फीसदी का उछाल
कंपनी ने इस कार में जो महत्वपूर्ण बदलाव किए है वो है इस कार के इंजन में। जो कि 1.0-लीटर के 30 सिलिंडर बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन से लैस है। कार का ये दमदार इंजन 112 पीएस पावर के साथ ही 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। कार के इंजन को 5- स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ लैस किया गया है।
ऑटो सेक्टर पर नोटबंदी का असर जनवरी में भी
बलेनो आरएस कार का उत्पादन कंपनी के मनेसल प्लांट में किया जा रहा है और वहीं इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप चेन के जरिए की जाएगी। कीमत की बात करे तो कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में 8 से 10 लाख रुपए(दिल्ली एक्स शोरुम) में पेश कर सकती है।
सोर्स- गूगल
ओडोकॉन राइड के लिए मुंबई में पंजीयन शुरू
नए साल के शुरुआती महीनें में कारो की बिक्री 11 फीसदी बढ़ी
पियाजियो ने पेश किया ‘अप्रिलिया SR-150 Race’ स्कूटर, कीमत 70,288 रुपए