व्हाट्सएप लेकर आया दो नए शानदार फीचर अब जीआईएफ का मिलेगा ऑप्शन

Samachar Jagat | Thursday, 12 Jan 2017 09:30:17 AM
With GIF option two new exciting feature will come WhatsApp

नई दिल्ली। सबसे बडी सोशल मैसेजिंग साइट व्हाट्सएप समय समय पर अपनी एप में कई बदलावों औऱ नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। वीडियो कॉलिंग के बाद अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स के किए नए फीचर्स लेकर आई है। जिन्हें कंपनी जल्द ही अपनी एप में शामिल करेगी।

बिना पैनिक बटन वाले स्मार्टफोन को मिली फरवरी तक आयात की अनुमति

आपको बता दें कि व्हाट्सएप नें पहले ही अपने ये दो फीचर आईओएस प्लेटफॉर्म पर शुरु किया जा चुका है। अब व्हाट्सएप अपनें ये दो नए फीचर्स को एंड्रायड प्लेटफॉर्म के लिए भी ला रही है। जी हां अपनें कंवर्सेशन को ओर मजेदार बनानें के लिए यूजर्स अब व्हाट्सएप पर भी जीआईएफ का मजा ले सकेगें। व्हाट्सएप पर जल्द ही ये फीचर जुड़नें वाला है।

'याहू’ का नया नाम होगा 'अलतबा'

यहीं नहीं व्हाट्सएप नें फोटो शेयरिंग लिमिट को भी बढा दिया है। व्हाट्सएप में पहले 10 से ज्यादा इमेज शेयर नहीं की जा सकती थी। लेकिन अब इसकी लिमिट को बढ़ाकर 30 कर दिया गया है।

आसुस नें 5000एमएएच दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया पेगासुस 3S स्मार्टफ़ोन

अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी सामग्री पांच गुना अधिक पढ़ी गई : यूसी न्यूज सर्वेक्षण

लेनोवो पी 2 स्मार्टफोन भारत में कल होगा लांच

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.