लेनोवो पी 2 स्मार्टफोन भारत में कल होगा लांच

Samachar Jagat | Tuesday, 10 Jan 2017 01:51:09 PM
Lenovo will launch at P 2 smartphone in India

लेनोवो पी 2 स्मार्टफोन को भारत में 11 जनवरी को लांच किया जाएगा। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि लेनोवो इंडिया ने हफ्ते भर पहले ही इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी थी। हालांकि, अब लेनोवो इंडिया ने बताया है कि स्मार्टफोन को बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे लांच किया जाएगा।

 याद रहे कि लेनोवो पी 2 को आईएफए ट्रेड शो 2016 में लांच किया गया था। इसके साथ लेनोवो ए प्लस को भी पेश किया गया था। चीन में इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट को पेश किया गया था। वहीं, चुनिंदा मार्केट में 3 जीबी या 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट को भी उपलब्ध कराया गया था। भारत में दोनों वेरिएंट को लांच किए जाने की उम्मीद है। 

बता दें कि लेनोवो पी 2 बड़ी बैटरी वाला फोन है। इसकी बैटरी की क्षमता 5100 एमएएच है। लेनोवो पीइ2 हैंडसेट कंपनी के पी1 स्मार्टफोन का अपग्रेड है।  इसमें 5100 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है। इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी (10801920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है  इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।

 अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लांच किए जाने के दौरान लेनोवो पी 2 की कीमत 249 यूरो (करीब 18,500 रुपए) है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.