आसुस नें 5000एमएएच दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया पेगासुस 3S स्मार्टफ़ोन

Samachar Jagat | Tuesday, 10 Jan 2017 10:54:58 AM
Asus launch pegasus3s smartphone

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस ने अपना दमदार बैटरी वाला पेगासुस 3S स्मार्टफ़ोन को बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी नें इसमें 5000एमएएच की बैटरी से लैस की है। जो इसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया दिला सकती है। यूजर्स को यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 32जीबी और 64 जीबी ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी सामग्री पांच गुना अधिक पढ़ी गई : यूसी न्यूज सर्वेक्षण

फीचर्स पर नजर डालें को कंपनी नें इस स्मार्टफोन में 5.2इंच की एचडी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी है। फोन में एंड्रॉयड नॉगट अपडेट दिया गया है। फोन ओक्टा कोर मीडियाटेक एमटी6750 64 बिट प्रोसेसर से लैस किया गया है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही फोन में 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है।

लेनोवो पी2 स्मार्टफोन इसी हफ्ते होगा लॉन्च

फोन के कैमरे पर नजर डालें को कंपनी नें इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है वहीं 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फिलहाल कंपनी नें इसे चीनी बाजार में पेश किया है। जिसकी कीमत यहां लगभग 1,999 युऑन है।   

सोर्स –गूगल

होंडा नें भारतीय बाजार में पेश की ‘सीबी यूनिकॉर्न-160’, कीमत 70,552रुपए

जेएलआर की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी

यूएम मोटरसाइकिल्स ने अपनी दो बाइकों के दाम 8,000 रुपए तक बढ़ाए

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.