वाणिज्यिक स्थलों के लिए NTL लेमनिस ने पेश किया एलईडी बल्ब

Samachar Jagat | Wednesday, 24 May 2017 02:45:46 PM
The LED bulbs introduced by NTL Lemnis for commercial sites

नई दिल्ली। लाइटिंग समाधान कंपनी एनटीएल लेमनिस ने व्यावसायिक स्थलों के लिए नया ‘फैरॉक्स औरा रेट्रोफिट एलईडी बल्ब 40 और 50 वॉट पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि यह उत्पाद खुदरा दुकानों और शोरूम, वाणिज्यिक स्थानों और अन्य ऊंची सीलिंग वाले स्थानों पर परंपरागत लाइटिंग स्रोतों का बेहतर विकल्प है। 

हाइपरएक्स क्लाउड रिवॉल्वर एस हेडसेट भारत में पेश

इसे मौजूदा होल्डर में बिना किसी परेशानी के लगाया जा सकता है। एनटीएल समूह के प्रबंध निदेशक अरण गुप्ता ने कहा, ‘‘वाणिज्यिक स्थलों पर अधिक रोशनी की जरूरत होती है और हमारा यह उत्पाद इस जरूरत को पूरा करता है। इसमें उर्जा दक्षता और बेहतर उत्पाद डिजाइन का लाभ भी उपभोक्ताओं को मिलेगा।’’

जेब्रोनिक्स की मल्टीमीडिया स्पीकर होप स्पीकर्स की समर रेंज 2.1 और 4.1 लांच

गुप्ता ने कहा कि यह उत्पाद इन स्थानों पर इस्तेमाल होने वाले परंपरागत लाइटिंग स्रोतों का बेहतर विकल्प है। फैरॉक्स औरा एलईडी बल्ब की कीमत 1,145 रुपया 40 वॉट और 1,345 रुपया 50 वॉट है। -एजेंसी

आसुस का नया स्मार्टफोन आज भारत में हो सकता है लॉन्च

IT में छह लाख नौकरियां दी हैं: रविशंकर प्रसाद

रेडमी 4 ने पहली फ्लैश सेल में कायम किया एक नया रिकॉर्ड



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.