इन टिप्स को अपनाकर स्मार्टफोन की बैटरी को चलाए लंबे समय तक

Samachar Jagat | Saturday, 18 Mar 2017 10:51:28 AM
following these tips the battery of the smartphone runs longer

स्मार्टफोन के इस दौर में बैटरी लाइफ बड़ी समस्या है, खासकर एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्म होना एक आम समस्या है। बैटरी कितने भी एमएएच की क्यों न हो, ज्यादा इस्तेमाल के कारण पूरा दिन भी बड़ी मुश्किल से निकाल पाती है।  चाहे आप 50 हजार का स्मार्टफोन लें या फिर 5 हजार रुपए का। लेकिन, फोन में बैटरी खत्म होने के कई कारण होते है। जैसे की बैकग्राउंड में एप्लीकेशन का चलना , फोन स्क्रीन में ज्यादा ब्राइटनेस रखना, जीपीएस ऑन रखना। इसके अलावा एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्म होने के कई सारे कारण भी हो सकते हैं।

गूगल ओपन-सोर्स JPEG एनकोडर जो फाइल साइज को 35% कर देगा कम

नीचे दिए गए ये टीप्स आपकी बैटरी लाइफ बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते है।

1. लोकेशन सेटिंग : अगर आप बैटरी का इस्तेमाल ज्यादा चाहते है तो अपने स्मार्टफोन की लोकेशन सेटिंग ऑफ कर दें। फोन लोकेशन के लिए जीपीएस इस्तेमाल करता है जो काफी ज्यादा बैटरी खाता है।

Apple ने ऍप स्टोर पर इंडी गेम्स के लिए लॉन्च किया नया फीचर

2. स्क्रीन पर ऑटो ब्राइटनेस का करे इस्तेमाल : आपको शायद जानकर ये हैरानी हो लेकिन स्मार्टफोन की स्क्रीन अन्य किसी हिस्से के मुकाबले सबसे ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करती है। इसलिए बैटरी समस्या से निजात पाने के लिए ब्राइटनेस कम कर दीजिए।

3. बैटरी डेटा पर ध्यान : अपने फोन की सेटिंग में जाकर एप्स पर नजर रखें, कौन सी एप्लीकेशन कितनी बैटरी खर्च कर रही है। जो एप्लीकेशन ज्यादा बैटरी इस्तेमाल कर रही है, उसे यूज बैकग्राउंड में न छोड़े।

4. ईमेल सेटिंग्स पर ध्यान : ईमेल भी बैटरी पर ज्यादा असर डालती है। अगर आप एकसाथ बहुत सारे ईमेल अकाउंट यूज करते हैं या बहुत से ईमेल रिसीव करते हैं तो ज्यादा डेटा इस्तेमाल होता है। पुश नाम की टेक्नॉलजी के जरिए आपको तुरंत ताजा ईमेल्स का नोटिफिकेशन मिलता है।

मोबाइल विज्ञापन कंपनी Appodeal ने गेम प्लेटफार्म Corona Labs का किया अधिग्रहण

5.फालतू एप्स करें बंद : आप जो भी एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे है, उसे ही ऑन करें। बैकग्राउंड में अन्य एप्लीकेशन चालू करके न छोड़े वर्ना ये बैकग्राउंड में चलती रहती है और आपके फोन की बैटरी यूज करेगी।

6. इंटरनेट सेटिंग्स : नेटवर्क डेटा कालिंग के बाद सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करने वाला फीचर है। अगर डेटा जरूरी नहीं है तो आप नेटवर्क डेटा ऑफ करके भी बैटरी बचा सकते है।

7. डिस्प्ले स्लीप सेटिंग्स : फोन की स्क्रीन में 15 सेकेंड की डिस्प्ले स्लीप सेटिंग लगाकर रखें, अगर 15 सेकेंड तक आपके फोन में कोई हलचल नहीं होगी तो फोन की स्क्रीन अपने आप ऑफ हो जाएगी।

8. वाई-फाई सिग्नल पर ध्यान : वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने के कारण  ज्यादा एनर्जी सिग्नल ढूंढने में खर्च हो जाती है। इसके लिए अगर वाई-फाई कमजोर है तो मोबाइल डेटा यूज करें। ऐसा करने से बैटरी ज्यादा चलेगी।

(Source - Google)

ऑयल मसाज से पाएं रूखी त्वचा से छुटकारा

इन घरेलु उपायो से दूर करे शरीर की दुर्गंध

गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक रखना है सुरक्षित तो अपनाएं ये टिप्स



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.