गर्मियों में मेकअप को ज्यादा समय तक टिकाए रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। गर्मियों में पसीने के कारण मेकअप को ज्यादा देर तक चेहरे पर टिकाना मुश्किल है। लेकिन मेकअप को बेहद पसंद करनें वाली महिलाएं अगर कुछ टिप्स को फॉलो करे तो मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखा जा सकता है।
= तो चलिए जानते है मेकअप को लंबे समय तक चेहरे पर कैसे रखा जा सकता है।
इन टिप्स से सुबह के आलस्य को कहे बाय बाय दूर करनें के टिप्स
= मेकअप करने से पूर्व गर्दन और चेहरे से पसीना गायब करनें के लिए आप सबसे पहले मेकअप सेटिंग स्प्रे लगा ले।
= मेकअप में प्राइमर का इस्तेमाल करनें से मेकअप काफी समय तक टिका रखा जा सता है। लेकिन याद रखे कि आप सिलीकॉन वाला प्राइमर ही इस्तेमाल करें।
O.M.G ब्रेकअप होने के भी होते है ये फायदे
= मेकअप प्रोडक्ट क्रीम या पाउडर वाले इस्तेमाल करने के बजाय वैक्स वाला प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।
= मेकअप करते समय ब्यूटी ब्लेंडर का ही उपयोग करें। चेहरे पर फाउंडेशन की बहुत ही पतली लेयर लगाएं।
= आंखो का मेकअप करते समय लिक्विड आईलाइनर की बजाय जेल आईलाइनर लगाए। ये गर्मियों में लंबे समय तक टिकेगा
= पाउडर ब्लश की जगह क्रीम वाला ब्लश ही इस्तेमाल करें क्योंकि वो काफी प्राकृतिक दिखाई देता।
= वॉटर प्रूफ मस्कारे का ही उपयोग करे।
= आंखों के नीचे लगाए जाने वाले कन्सीलर को रोकने के लिए कुछ मात्रा में पारदर्शी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है।
सोर्स – गूगल
कहीं आपकी ये गलतियां तो नही, आपके वजन बढ़नें का असल कारण
ऐसा होना चाहिए आपका Daily office routine