बालों को कलर करवाना भले ही एक आम फैशन क्यूं ना हो गया है। लेकिन अभी भी कुछ लोग इस फैशन को करवाते समय कई गलतियां कर बैठते है। हेयर कलर करवाते समय यदि कुछ सावधानियां नहीं बरती जाए तो इनका परिणाम निश्चय तौर पर बुरा साबित हो सकता है। तो आइए आपको बताते है उन बातों के बारे में जो आपको कलर करवानें से पहले ध्यान रखनी चाहिए।
आपकी स्किन के लिए कौनसा सनस्क्रीन है बेहतर
= यदि आपके दोमुंह बाल है तो कलर करवाने से पहले आप बालो को ट्रिम करवा ले। यह इसलिए जरुरी है क्योंकि कलर करवाने के बाद आपके दो मुंब बाल रुखे दिखाई देगें।
= कलर करवाने से पहले अपने बालों को एक रात पहले ही धो लें। ज्यादा साफ और गंदे बाल, दोनों ही चीजें हेयर कलर का सही शेड छुपा सकते हैं।
O.M.G सुंदरता बढानें के ये तरीके डाल देगें आपको हैरत में...
= कलर करवाने से 2 दिन पूर्व बालों में गुनगुने तेल से मालिश करें, इससे कलर अच्छी तरह से चढ़ेगा।
= यदि आप घर पर ही कलर करनें का मानस बना रही है तो आपको बता दें कि आपने जिस कलर को चुना है वह अमोनिया, कोल तार और लेड जैसे कैमिकल से युक्त ना हो इस बात का ध्यान रखे। ये बालो के लिए काफी हानिकारक साबित होते है।
source- google
इलाज कराने के इस तरीके को पढ़कर डरे बिना नहीं रह पाएगें आप
बुखार में भूना नमक है रामबाण इलाज
शंख से जुड़ी है आपकी सेहत जानिए इसके स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारे में