बुखार में भूना नमक है रामबाण इलाज

Samachar Jagat | Friday, 10 Mar 2017 10:09:26 AM
Roasted salt in fever is extremely effective

बुखार का आना एक सामान्य सी बात है। यह बदलते मौसम की वजह से किसी भी उम्र के लोगों में आ जाता है। जिसे वायरल फीवर के नाम से जाना जाता है। अक्सर हल्का सा बुखार भी लंबे समय तक बना रहता है। इससे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता के कम होने से शरीर कमजोर सा पड़ जाता है। ऐसे में हम कई बार डॉक्टर के चक्कर काटनें पड़ते है लेकिन जैसा इलाज चाहिए होता है उसमें देरी के साथ कई रुपया भी खर्च हो जाता है।

शंख से जुड़ी है आपकी सेहत जानिए इसके स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारे में

लेकिन आप सामान्य से बुखार का इलाज आसानी से घर पर कर सकते है। जी हां शायद ही आपको पता हो लेकिन बुखार भगाने में नमक बेहद कारगर सिध्द होता है। तो आइए आज हम आपको बताते है किस तरह नमक का उपयोग करके आप अपनें बुखार को दूर कर सकते है।

बुखार को खत्म करनें के लिए भुने हुए नमक का उपयोग किया जाता है। इसे बनाने का तरीका हम आपको बताने जा रहे है।

भोजन में काम आने वाला साधा नमक तवे पर या किसी भी बर्तन पर हल्की आंच में सेंके, इसे भूरा होने पर तब तक सेकें जब तक इसका रंग नहीं बदल जाता। इसे ठंडा होने के लिए रख दे। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे एक शीशी में भर कर रख दें।

ये गलतियां आपकी किडनी को पूरी तरह कर सकती हैं डैमेज

उपयोग करनें का सही तरीका-

आपके या आपके परिवार में कोई भी सदस्य बुखार से पीड़ित हो तो उसे खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच इस नमक को डालकर पीएं। इसके पश्चात जब बुखार उतर गया हो तो फिर एक बार गर्म पानी में एक चम्मच यह नमक डालकर पीएं। याद रखें इसक एक घंटे के बाद कुछ भी न खाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि रोगी को किसी तरह की ठंड न लगें। 

बुखार अगर नॉर्मल है तो-

- बुखार होने पर व्यक्ति को दलिया, खिचड़ी और चाय दें।

- बुखार में करेले की सब्जी ज्यादा फायदेमंद करती है।

- बुखार होने पर दूध का सेवन बंद कर दे।

- दाल का सूप पीते रहनें से बुखार में राहत मिलती है।

- पानी को भी गर्म करके ठंडा होने के बाद ही पिलाएं।

इसे हल्के में न लें इन उपायों से भी अगर कोई फर्क न पड़े तो रोगी को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाए।

जानिए कैसे सभी दर्द दूर करता है एल्यूमिनियम फॉयल

ये लोग न करें इसका सेवन-

 जिन लोगों को हाई ब्लडप्रेशर, और दिल की समस्या है वे इसका सेवन न करें।

सोर्स –गूगल

नोट- इसका सेवन करनें से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेें। 

एड़ी के दर्द निवारण में रामबाण है ये मसाले

गुनगुना पानी पीने से आपको होंगे ये फायदे

क्या आप भी परेशान है आंखो की पानी गिरनें की समस्या से, तो अपनाए ये इलाज



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.