गर्मियों के मौसम में खुद को ठंडक देने के लिए ठंडी चीजे खाना और खासतौर पर आइस से संबधित चीजे खाना बेहद आरामदायक लगता है। गर्मियों में ये राहत का काम करती है। इसलिए बर्फ का उपयोग चेहरे पर करना भी एक अच्छा विकल्प माना जाता है। जो चेहरे के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। इससे चेहरा फ्रैश हो जाता है। जो आपको काफी रिलेक्स महसूस कराता है।
ये है marriage proposal के लिए Best Romantic Place
चेहरे पर आइस क्यूब लगाने पर कई तरह से फायदा मिलता है। कुछ ऐसे ही उपयोगी और असरकारक फायदों के बारे में हम आपको बताने जा रहे है।
=चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड-सर्कुलेशन सही रहता है। जो चेहरे में निखार लाने में अहम भूमिका निभाता है। चेहरे पर बर्फ लगाने से चेहरे पर ताजगी रहती है सात ही धब्बे मुंहासे भी कम होते है।
= आइसक्यूब आंखो के काले घेरो को भी दूर करनें में सहायक होते है। इसलिए आइसक्यूब को आंखो के काले घेरो पर लगाने से काले घेरो को कम करनें में मददगार साबित हो सकती है।
महिलाओं के लिए उम्र का 30वां साल एक खूबसूरत अहसास
= अक्सर देखा गया है कि वैक्सिंग के दौरान हाथो में लाल स्किन हो जाती है, ऐसे में बर्फ लगाना सबसे असरकारक होता है। आईब्रो बनवाते समय होने वाले दर्द से भी आईसक्यूब लगाने से राहत मिलती है।
= मुंहासों पर भी आइसक्यूब लगाने से राहत मिलती है। ऐसे में नीम और पुदीने की पत्तियों को उबालकर उस पानी को आइस ट्रे में जमा लें। रोज इसका इस्तेमाल करे। मुंहासो की समस्या में काफी राहत मिलेगी।
= टैनिग में भी आइसक्यूब बेहद असरदार रहता है। धूप के कारण त्वचा का रंग काला पड़ जाता है जिसे टैनिंग कहा जाता है। इसे दूर करने के लिए आइसक्यूब को चेहरे पर लगाना चाहिए।
= मेकअप को ज्यादा देर तर रखने के लिए मेकअप से पहले आइसक्यूब लगाने से मेकअप ज्यादा देर तक रहता है।
सोर्स- गूगल
गर्मियों के मौसम में इन घरेलु उपायों से दूर करे मुहांसे
शौक के लिए नहीं बल्कि सेहत के लिए पढ़े अब किताबें...
तो इन कारणों से आपका पार्टनर कर सकता है आपको इग्नोर