हर किसी की जिंदगीं का बेहद खुशनुमा पल होता है शादी के लिए किसी को प्रपोज करना ये उस वक्त और भी सुनहरा हो जाता है जब आपका प्रपोजल एक्ससेप्ट कर लिया जाए। लेकिन कभी कभी आपका इजहार –ए- इश्क करने का तरीका ही आपके प्रपोजल को नकारने का कारण बन जाता है। अगर इस प्यार में आप दोनो ही शामिल है तो यकिन मानिए आपके मैरिज प्रपोजल को आपके पार्टनर की हरी झंडी जरुर मिलेगी।
शौक के लिए नहीं बल्कि सेहत के लिए पढ़े अब किताबें...
अगर आप भी अपनी लाइफ पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते है तो समय और जगह दो ऐसी चीजें हैं जो आपके इस प्रपोजल को और भी रोमंटिक बना देगी। इस माहौल में आपकी पार्टनर हां किए बिना नहीं रहेगी। तो आइए आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो आपके प्रपोज करने के अंदाज को और भी रोमंटिक बना देगी।
महिलाओं के लिए उम्र का 30वां साल एक खूबसूरत अहसास
= प्यार के इस रिश्ते में आप काफी समय से है लेकिन अब वक्त आ गया है अपने प्यार को हमसफर बनाने का तो लॉन्ग ड्राइव का विकल्प अच्छा रहेगा। जहां आप उन्हें सरप्राइज मोड पर एक ऐसे खूबसूरत जगह ले जाए और अपने प्यार का रोमंटिक अंदाज में इजहार करके उन्हें अपनी जिंदगी बना सके।
= प्रकृति के कई ऐसे नजारे भी है जो आपके प्यार में रोमंस भर देते है। ऐसे में समुद्र का किनारा और शाम का वक्त आपके इस प्रपोज करनें के अंदाज को और भी ज्यादा रोमंटिक कर देगे। ऐसे में आपकी पार्टनर हां किए बिना नही रहेगी। और आपका यही प्रपोज करने का तरीका आपकी जिंदगी में यादगार लम्हों में शामिल हो जाएगा।
= कैंडल लाइट डिनर भी एक बेहतर विकल्प है। कैंडल लाइट डिनर के वक्त भी आप अपनी पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर सकते है।
सोर्स –गूगल
तो इन कारणों से आपका पार्टनर कर सकता है आपको इग्नोर
Hair volume बढाना है तो करे इन टिप्स को फॉलो
अब इन तरीको से हटाए हाथ में लगी कुछ दिन पुरानी मेंहदी