'विसर्जन' दिखाती है कि प्यार धर्म को नहीं मानता : कौशिक

Samachar Jagat | Monday, 10 Apr 2017 12:29:19 PM
visarjan shows that love does not believe religion Kaushik

कोलकाता। विभाजन पर आधारित फिल्म ‘‘विसर्जन’’ को सर्वश्रेष्ठ बांग्ला फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर फिल्म के निर्देशक कौशिक गांगुली ने कहा कि उनकी फिल्म एक संदेश देती है कि मानवता और प्रेम सभी धर्मों से ऊपर है।

कौशिक ने कहा, ‘‘विसर्जन’ भारत और बांग्लादेश में रह रहे क्रमश एक मुस्लिम व्यक्ति और हिंदू महिला के बीच मोहब्बत पर आधारित है। यह संदेश देती है कि मानवता सभी धर्मों से ऊपर है। यह कि मोहब्बत धर्म को नहीं मानता।’’

'पोस्टर ब्वायज' से कमबैक करेंगे बॉबी देओल

‘‘विसर्जन’’ नाम के पीछे के महत्व के बारे में पूछने पर निर्देशक ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से प्यार के विसर्जन के बारे में है। हमने टाकी में इच्छामती नदी, जो दोनों देशों की सीमाओं पर बहती है, पर विजयादशमी के मौके पर दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दृश्यों को फिल्माया है।’’

कौशिक ने कहा, ‘‘विजयादशमी पर विसर्जन के समय सीमा खोल दी जाती है और भारत तथा बांग्लादेश से मूर्तियों को इच्छामती नदी में विसर्जन के लिए नौकाओं में लाया जाता है। यह एक अनोखा नजारा होता है और हमने फिल्म में इसी क्षण को दिखाया है।’’

अनुष्का की इस हरकत से परेशान हुए पड़ोसी, बीएमसी से की शिकायत

देश की मौजूदा स्थिति में फिल्म की प्रासंगिकता के बारे में कौशिक ने कहा, ‘‘मुझे राजनीति समझ नहीं आती। मैं अपने विचारों को कला के माध्यम से प्रस्तुत करने में विश्वास रखता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कामना करता हूं कि यह फिल्म दोनों देशों में दिखायी जाए क्योंकि हम एक साझा भाषा बांग्ला से जुड़े हुये हैं। कोलकाता में कई लोग है जिनके पूर्वजों के पूर्वी बंगाल में मकान है। वे अब भी उसी स्थान की बोली में बातचीत करते हैं। ऐसा ही सीमा के दूसरी ओर रहने वाले लोगों के बारे में है। मैं उम्मीद करता हूं कि हर कोई यह फिल्म देखें।’’

तो इस कारण सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' में नहीं ले रहे वापसी कारण है ये मशहूर अभिनेत्री

कौशिक ने भारत में बंगाली नव वर्ष पर ‘‘विसर्जन’’ के रिलीज होने पर खुशी जताते हुये कहा, ‘‘मैं इसे जल्द ही बांग्लादेश में दिखाये जाने को लेकर उत्साहित हूं।’’ बांग्ला अभिनेत्री जोया अहसान ने इस फिल्म में हिंदू महिला का किरदार निभाया है जबकि बांग्ला अभिनेता अबीर चटर्जी ने मुस्लिम लडक़े की भूमिका निभाई है।

रामगोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगे 'मिथुन चक्रवर्ती'

Birthday special : कॉम्पलेन गर्ल से मशहूर हुई अभिनेत्री आयशा ने कैसे जमाया बॉलीवुड में अपना सिक्का जानिए!



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.