मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।
जियो का आरोप, प्रतिबंध के बावजूद एयरटेल का प्री-पेड कश्मीर में कर रहा है काम
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8.21 अंक की गिरावट के साथ 31137.59 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 05.15 अंक गिरकर 9616.1 के स्तर पर आ गया है।
राजग सरकार के सुधारों से वृद्धि तेज हुई : मेघवाल
गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 8.21 अंक लुढ़ककर 31,137.59 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.15 अंक गिरकर 9,616.10 के स्तर पर बंद हुआ।
READ MORE :-
ट्राई ने मोबाइल डेटा स्पीड के नियम बनाने के लिए पहल की
यूआईडीएआई ने बायोमीट्रिक उपकरण बनाने वालों को राहत दी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी