यूआईडीएआई ने बायोमीट्रिक उपकरण बनाने वालों को राहत दी

Samachar Jagat | Friday, 02 Jun 2017 05:53:13 AM
UIDAI gave respite to those who made biometric equipment

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बायोमीट्रिक सत्यापन उपकरण विनिर्माताओं व एजेंसियों को राहत प्रदान करते हुए नये कूट नियमों के अनुपालन के लिए चार महीने का और समय दिया है। 

प्राधिकरण के सीईओ अजय भूषण पांडे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘ कुछ डिवाइस विनिर्माताओं व उपयोक्ता एजेंसियों ने समय मांगा था इसलिए हमने मौजूदा प्रमाणन उपकरणों पर ये मानकों के लिए और समय देने का फैसला किया है।’ यूआईडीएआई ने इस तरह के उपकरण बनाने वाली फर्मों व उपयोक्ता एजेंसियों को नये मानकों के पालन के लिए चार महीने का समय और दिया है। इसमें कुछ शर्त भी लगाई गई हैं।

देश में इस समय 15.16 लाख बायोमीट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल आधार सत्यापन के लिए किया जा रहा है। पांडे ने कहा कि और समय मिलने से यह सुनिश्चित होगा कि आधार सत्यापन का काम बाधित नहीं हो। इसके तहत नये कूट नियमों का अनुपालन करने वाले केवल ‘पंजीबद्ध डिवाइस’ को ही 30 सितंबर 2017 के बाद आधार सत्यापन की अनुमति दी होगी। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.