नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल डेटा की स्पीड के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में पहल करते हुए एक परामर्श पत्र आज जारी किया।
नियामक ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जबकि उंची शुल्क दरों के बावजूद मोबाइल फोन पर डेटा की स्पीड काफी खराब होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
इस पत्र के जरिए नियामक ने वायरलैस ब्राडबैंड प्लान के तहत डेटा स्पीड के बारे में राय व टिप्पणी मांगी है। इस पर 29 जून तक टिप्पणी की जा सकती है। -(एजेंसी)