इसलिए प्रयोग में लाए जाते है ट्यूबलैस टायर्स

Samachar Jagat | Monday, 13 Feb 2017 03:58:30 PM
Tubeless Tyres advantages

आज के जमानें में अपनें पास कार का होना एक अहम बात है। इसका सीधा असर हमारी लाइफस्टाइल पर देक सकते है। कार का होना हमारे स्टैडर्ड को भी दर्शाता है। कार की हर छोटी-बड़ी बातों का हम ध्यान रखते है। कार की कीमत या उसकी मंहगाई से फर्क शायद ना पड़ें लेकिन कार के टायर एक ऐसा हिस्सा होते है जो कि कार की मजबूती को दर्शाते है। इस बात का बेहद गंभीर अर्थ है कि कार में लगे टायर किस क्वालिटी के है। यह कार के बेहद जरुरी हिस्सों में से एक है। इसका सीधा असर कार की ड्राइविंग क्वालिटी, ड्राइविंग डायनेमिक्स और कार की परफॉमेंस पर भी पड़ता है।

ऑक्टाविया का लिमिटेड एडिशन जल्द देगा बाजार में दस्तक

अक्सर कार के दुर्घटना की वजह कार के टायर भी होते है। जिनपर लोग ध्यान नहीं देते। जिसकी वजह से बड़े हादसे हो जाते है। बात करें टायर्स की तो कुछ समय पहले ट्यूब वाले टायर आते थे जिनका बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना पड़ता था। टेक्नोलॉजी के इस दौर नें इस समस्या को भी कम कर दिया है। अब बाजार में ट्यूबलैस टायर आने लगे है। लेकिन ये कार के लिए कितने फायदेंमंद है इसके बारे में कम ही लोग जानते है। तो आइए आपको बताते है कि क्यों ट्यूबलैस टायर्स का उपयोग करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

परफॉरमेंस- ट्यूबलैस टायर वजन में ट्यूब वाले टायर से बेहद हल्के होते है। जिसके कारण गाड़ी के कुल वजन पर भी इसका असर पड़ता है। इससे ड्राइविंग डायनेमिक्स पर भी खासा असर देखा जा सकता है। इन्ही कुछ वजहों से गाड़ी अच्छा परफॉर्म करती है। गाड़ी की माइलेज पर भी असर देखा जा सकता है। इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह जल्दी गरम नहीं हो पाते।

इग्निस को मिली बड़ी सफलता महज 18 दिनो में कंपनी ने बेची 4800 से अधिक कारें

मेंटेनेंस- ट्यूबलैस टायर्स की मेंटेंनेंस पर ज्यादा खर्च करनें की जरुरत नहीं होती है। पंचर रिपेयर करानें  के लिए भी इसमें ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। ट्यूबलेस टायर को रिपेयर करने वाले किट किसी भी टायर शॉप पर आसानी से मिल सकते है।

टिकाउपन- ट्यूबलैस टायर, साधारण टायर के मुकाबले ज्यादा टिकाउ होते है। ट्यूबलैस टायर पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नही होती उस स्थिति में जब आप किसी यात्रा पर जा रहे है और कई छोटे-मोटे पंचर हो गए हो। आप छोटी यात्रा में बिना किसी परेशानी के जा सकते है। लेकिन लंबी यात्रा में यह ध्यान देने की बात है। गाड़ी की हवा यदि पूरी तरह से निकल चूकी है तो ऐसी स्थिति में गाड़ी चलाना नुकसानदेह हो सकता है।  

सुरक्षा- बात करें सुरक्षा की तो यह ज्यादा फायदेंमंद होता है। साधारण टायर में अलग से ट्यूब लगा होता है जो टायर को शेप देता है। ऐसे में जब अंदर लगा ट्यूब पंचर होता है तो ड्राइवर गाड़ी से कंट्रोल खो सकता है। और दुर्घटना की संभावना पैदा हो जाती है। लेकिन वहीं ट्यूबलैस टायर में अलग से ट्यूब नहीं लगा होता है। टायर खुद ही रिम के चारों और एयरटाइट सील लगा देता है। जिससे हवा टायर से बाहर नहीं निकलती। पंचर होने की स्थिति में हवा काफी धीरे धीरे बाहर निकलती है। जिसका फायदा ड्राइवर को होता है गाड़ी रोकनें के लिए उसे काफी समय मिल जाता है।

सोर्स- गूगल

एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के मैट ब्लैक वेरिएंट में आई कलर उतरनें की समस्या

सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो इन दमदार फीचर्स से है लैस

Fight against piracy:  ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ जंग की तैयारी में सर्च इंजन कंपनियां



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.