एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के मैट ब्लैक वेरिएंट में आई कलर उतरनें की समस्या

Samachar Jagat | Monday, 13 Feb 2017 02:58:12 PM
Apple iPhone 7 and iPhone 7 Plus Matte Black variants problem in Colour

नई दिल्ली। एप्पल कंपनी के आईफोन को खऱीदना एक स्टेटस सिंबल का हिस्सा तो है ही लेकिन जरा सोचिए अगर इसमें आ रही खामियों के चलते क्या आप इसे लेने का मन बनाएगें। जी हां हाल ही में एप्पल आईफोन 7 और एप्पल आईफोन 7 प्लस के कुछ ग्राहको नें मैट ब्लैक वेरिंएट की कोटिंग यानि पेंट निकलनें की शिकायत की है।

सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो इन दमदार फीचर्स से है लैस

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 7 के स्पीकर एरिया और साइड बटन के पस से कलर लेयर निकलनें की ज्यादा समस्या आई है। कंपनी ने इस समस्या को देखते हुए इसे एक कॉस्मेटिक गड़बड़ी बताया है जो कंपनी के दुरुस्त करनें के बाहर है। गौर करे तो कंपनी ने इन्हें रिप्लेस नहीं कर सकती है।

माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख का ‘विविधता और समावेशन’ पर जोर

गौरतलब है कि एप्पल कंपनी नें आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को मैट कलर सिंतबर 2016 में पेश किया था।

सोर्स –गूगल

वेलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये गिफ्ट्स

63 फीसदी भारतीय होते हैं साइबर खतरे के शिकार

फिर एक बार इसरो भारत को करा सकता है गौरवान्वित, शुक्र और मंगल पर जमाए हुए है नजर



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.