नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की जानी मानी कार निर्माता कंपनी स्कोडा जल्द ही अपनी दमदार कार ऑक्टाविया का एक नया लिमिटेड एडिशन लेकर आने वाली है। जिसे लेकर कंपनी योजना बना रही है। ऑक्टाविया के इस लिमिटेड एडिशन को कई न्यू फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया जा रहा है। जिसे लेकर कंपनी बेहद उत्साहित है।
इग्निस को मिली बड़ी सफलता महज 18 दिनो में कंपनी ने बेची 4800 से अधिक कारें
आपको बता दे ऑक्टाविया कंपनी की उन कारो में शुमार है जिन्हें बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया हासिल है। कंपनी की इस कार के इंजन पर नजर डाले तो इसमें कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनो इंजन ऑप्शन में पेश करेगी। इसके पेट्रोल वेरिएंट की बात करे तो इसमें कंपनी नें 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन और वहीं डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया है। कार का पेट्रोल वेरिएंट 178 बीएचपी पावर के साथ ही 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। वहीं कार का डीजल वेरिएंट 141बीएचपी पावर के साथ ही 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है।
महिंद्रा नए वाहन के विकास पर करेगी 1500 करोड़ का निवेश
बात करे कार के फीचर्स की तो कंपनी के इस लिमिटेड एडिशन में कंपनी नें कई न्यू फीचर्स को शामिल किया है। जो कि इसके मौजूदा मॉडल में देखनें को नहीं मिलेगा। विंग मिरर, एलॉय व्हील, इंटीरियर में कुछ बदलाव देखनें को मिलेगें। ऑक्टाविया के लिमिटेड एडिशन की केवल 200 कारे ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
सोर्स- गूगल
...रॉयल एनफील्ड की Classic 500 Green Fly मैड्रिड ऑटो शो में होगी शोकेस
Porsche का Cayenne प्लैटिनम एडिशन भारत में हुआ लॉन्च
अगले चरण के विस्तार पर महिंद्रा 6000 करोड़ रुपए करेगी निवेश