बजाज ऑटो ने पेश किए दो नए केटीएम एडिशन

Samachar Jagat | Friday, 20 Jan 2017 08:44:15 AM
Bajaj Auto introduced two new KTM Edition

पुणे। ऑस्ट्रिया के स्पोर्ट बाइक ब्रांड केटीएम में 49 प्रतिशत का स्वामित्व रखने वाली बजाज ऑटो ने आज केटीएम आरसी श्रृंखला के दो नए संस्करण पेश किए हैं। इनमें आरसी 390 तथा आरसी 200 संस्करण है। इन्हें अतिरिक्त खूबियों के साथ पेश किया गया है। बजाज के पास यहां केटीएम ब्रांड के विपणन और उत्पादन का अधिकार हैं। कंपनी ने कहा है कि वह अगले साल 125 और विशिष्ट आउटलेट खोलेगी।

फोर्ड नें भारतीय बाजार में लॉन्च किया इकोस्पोर्ट प्लेटिनम एडिशन

नई आरसी 390 की दिल्ली शोरूम में कीमत 2.25 लाख रुपए होगी। यह मौजूदा मॉडल से 14,000 रुपए अधिक है। आरसी 200 का दाम 1.71 लाख रुपए होगा। पहले यह 1.59 लाख रुपए था। कंपनी ने कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी की वजह यह है कि नए उत्सर्जन मानक इस साल अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं।

मारुति सुजुकी सियाज दमदार इंजन से होगी लैस

बजाज ऑटो के अध्यक्ष प्रोबाइकिंग अमित नंदी ने कहा कि दोनों ही बाइक भारत चरण चार नियमों के अनुरूप हैं। बजाज ऑटो के सभी नए माडल भारत चरण चार के मानकों पर आधारित होंगे।

स्पोर्ट 380 का रेस ट्रैक- ओनली वर्जन इन दमदार फीचर्स से होगा लैस

अशोक लेलैंड ने पेश की वाणिज्यिक वाहन ‘गुरू’, ‘पार्टनर’

लंबे इंतजार के बाद टाटा हेक्सा नें दी भारतीय बाजार में दस्तक



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.