स्पोर्ट 380 का रेस ट्रैक- ओनली वर्जन इन दमदार फीचर्स से होगा लैस

Samachar Jagat | Thursday, 19 Jan 2017 10:13:24 AM
These powerful features will equip Sport 380 Race Track Only Version

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे तेज चलनें वाली कार निर्माता कंपनी लोटर्स कार्स जल्द ही अपनी दमदार कार को पेश करनें वाली है। जिसपर कंपनी नें काम करना भी शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी नें पिछले साल ही अपनी सुपरफास्ट कार एक्सिज स्पोर्ट 380 (Exige Sport 380) को बाजार में पेश किया था। जो कि रफ्तार के मामले में कंपनी की सबसे तेज चलने वाली कारो में से एक है।

अशोक लेलैंड ने पेश की वाणिज्यिक वाहन ‘गुरू’, ‘पार्टनर’

जानकारी के मुताबिक अब कंपनी ने इसका एक्सिज स्पोर्ट 380 रेस ट्रैक-ओनली वर्जन पेश करनें जा रही है। जो कंपनी की अब तक की सबसे फास्ट्स्ट कार होगी। गौरतलब है कि ये कंपनी ब्रिटिश आधारित कंपनी है जो कि स्पोर्ट्स और रेसिंग कारो का निर्माण करती है। जो कि फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक में भी सफल सिध्द है।

लंबे इंतजार के बाद टाटा हेक्सा नें दी भारतीय बाजार में दस्तक

अब आते है कार के फीचर्स औऱ इंजन पर। कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी नें 3.5 लीटर का वी-6 इंजन दिया गया है। जो कि 375 एचपी पावर के साथ ही 302 का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। कार की रफ्तार के बारे में बात करें तो इसकी रफ्तार 96.5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज 3.2 सैकेंड में तय करता है। यानि यह कार महज 3.3 सैकेंड की रफ्तार महज 3.3 सैकेंड की रफ्तार पकड़ सकती है।   

कार की कीमत की बात करें तो कंपनी की इस कार की कीमत करीब 99,500 यूरो यानि 72,36,500 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।

सोर्स- गूगल  

2017 में रेनो की बिक्री 8 प्रतिशत बढऩे की उम्मीद

निसान ने पेश की नई सन्नी, कीमत 7.91 लाख रुपए

टाटा हेक्सा कल देगी भारतीय बाजार में दस्तक



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.