नई दिल्ली। भारत बेंज ब्रांड के तहत भारी व्यावसायिक वाहनों का कारोबार करने वाली कंपनी डैमलर इंडिया कमर्सियल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड ने देश ऑल न्यू हैवी ड्यूटी ट्रक रेंज लाँच करने की घोषण की है। देश में ऊर्जा उत्सर्जन के मानक भारत स्टेज चार (बीएस चार) को लागू किये जाने के मद्देनजर सभी कंपनियां अपने वाहनों को अपग्रेड कर रही है।
अपनी पुरानी गाड़ी को इस तरह से दें नया लुक
इसी क्रम में भारत बेंज के व्यावसायिक वाहन भी अपग्रेड किये गये हैं और इस तक बीएस चार मानक के एक हजार से अधिक भारी व्यावसायिक बेच चुकी है। कंपनी ने इस अपग्रेडेशन के लिए वाहनों की कीमतों में भी बढोतरी नहीं की है।
कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन एवं विक्रय) राजाराम कृष्णमूर्ति ने नये ट्रकों को लाँच करते हुये कहा कि दिल्ली और एनसीआर भारत बेंज का प्रमुख बाजार बना हुआ है। ऑल-न्यू भारत बेंज हैवी-ड्यूटी ट्रकों के साथ इस क्षेत्र के कई अतिरिक्त ग्राहकों का भरोसा जीतने का लक्ष्य रखा गया है।
ऑडी ने 10 लाख रुपए तक दाम घटाए
उन्होंने कहा कि बीएच चार वाहनों के रखरखाव व्यय भी कम है। इसके अतिरिक्त इनोवेटिव फीचर्रों के एक पूरे समूह के बल पर यह ऑल-न्यू श्रेणी उत्पादकता, दक्षता और सुरक्षा को एक नई ऊंचाई तक ले जाने वाली। 2012 में तीन मॉडलों के साथ शुरुआती लॉन्च के बाद से हैवी-ड्यूटी ट्रक श्रेणी भारत बेंज की ट्रक बिक्री की रीढ़ की हड्डी बन चुकी है। ब्रांड की कामयाब मीडियम-ड्यूटी ट्रक रेंज 2016 में नई जनरेशन के साथ अपग्रेड हो चुकी है।- एजेंसी
इसुजू की भारत में पिक-अप वाहनों की नई श्रेणी पेश करने की योजना
ट्रैक्टर के कलपुर्जों पर कम की जाये जीएसटी की प्रस्तावित दर सोनालिका
इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली लि-ऑन बैटरियों के घरेलू विकास, विनिर्माण को प्रोत्साहित करेगी सरकार