नई दिल्ली। 2016 साल कई मोबाइल कंपनियों के नाम रहा। जिन्होंने कई शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स को बाजार में पेश किया। तो आइए एक नजर डालते है 2016 के उन 16 बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर जिन्हें फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी के चलते काफी सुर्खियों में रहे।
Apple iPhone 7 Plus
दिग्गज लग्जरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल नें इसी साल अपने दो आईफोन वेरिएंट आईफोन 7 और 7 प्लस को पेश किया था। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में भी कंपनी नें इसे लॉन्च कर दिया है। आईफोन 7 प्लस की बात करें तो इसमें 5.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 7 प्लस में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। फोन में 2900एमएएच की बैटरी दी गई है। इंटरनल मैमोरी की बात करे तो इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
2016 में नित नए गैजेट्स का रहा बोलबाला
Apple iPhone 7
आईफोन 7 पर नजर डालें तो इसमें कंपनी नें 4.70 इंच की डिस्प्ले दी है। फोन को क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है। फोन में 2जीबी की रैम के साथ ही 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरे के साथ ही 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
Google Pixel XL
गूगल पिक्सल में 5.5इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.6गीगाह्टर्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 4जीबी की रैम दी गई है। साथ ही इसमें 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 3450 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ट्राई जनवरी में कॉल ड्रॉप के लिए परीक्षण अभियान चलाएगा, जियो भी शामिल होगी
Samsung Galaxy S7 Edge
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 5.5इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890प्रोसेसर से लैस किया गया है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 4जीबी की रैम दी गई है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
Apple iPhone 6S
एप्पल आईफोन 6एस में 4.70 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में 2जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।फोन में 1715 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy S7
इस फोन में 5.10 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.6गीगहटर्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें4जीबी की रैम दी गई है। वहीं 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
दिल्ली में प्रति व्यक्ति दो मोबाइल फोन
OnePlus 3T
वनप्लस 3टी स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 5.5इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.6गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 6जीबी की रैम दी गई है। साथ ही इसमें 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
LG G5
फोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें एलजी जी5 में 5.3इंच की ऑलवेज ऑन डिस्प्ले से लैस किया गया है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
HTC 10
फोन में 5.20इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 4जीबी की रैम के साथ ही 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड 6 स्मार्टफोन पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
डिजिटल भुगतान से जुड़े सारे सवालों के जवाब के लिए हेल्पलाइन '14444’ जल्द
Xiaomi Mi5
शाओमी की इस स्मार्टफोन में 5.15इंट की डिस्प्ले दी गई है। जी कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आती है। फोन को एंडॉयड ओएस मार्शमैलो पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4मेगापिक्सल कार फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
Huawei P9
हुवावे P9 में फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर Hisilicon processor से लैस किया गया है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 3जीबी और 4 जीबी की रैम दो वेरिएंट में इसे पेश किया गया है। इंटरनल मैमोरी की बात करें तो इसमें 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही फोन में 3000एमएएचकी बैटरी दी गई है।
मोटोरोला Moto Z
मोटो जेड ममें 5.5इंच की क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस किया गया है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 4जीबी की रैम दी गई है। इसं कंपनी नें दो वेरिएंट में पेश किया है। जो कि 32जीबी और 64जीबी के वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं बात करें कैमरे की तो इसमें 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा र 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 2600एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है।
शाओमी रेडमी नोट 3
इस स्मार्टफोन में 5.5इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4050एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जी कनेक्टिविटी जैसे अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है।
स्मार्टफोन की ज्यादातर खरीदारी की जाती है ऑनलाइन
Asus Zenfone 3 Max
आसुस जेनफोन 3 मैक्स में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 3जीबी की रैम दी गई है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रिय कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
एलजी G5
एलजी G5 में 5.3 इंच की qHD IPS LCD Multi touch डिस्प्ले दी गई है। जो कि गोरिल्ला ग्लास के साथ आती है। फोन में 2.15 GHz Octa कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 4जीबी की रैम दी गई है। साथ ही इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। फोन में 2800एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल कार फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गाय है।
Moto M स्मार्टफोन
फोन में 5.5इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर सीपीयू से लैस है। स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 3जीबी की रैम दी गई है। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें 8मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
2016 में भारतीय ऑटो बाजार में इन कारों नें मचाई धूम
टाटा जेनॉन भारतीय बाजार में जल्द देगी दस्तक
2016 में रफ्तार के मामलें में इन कारों का रहा दबदबा