नई दिल्ली। बीता साल तो स्मार्टफोन के नाम रहा यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। भारत में 251 रुपए का फोन आया जिसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया गया है वहीं एक नामी स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान आग लगने के कारण खबरों में रहा। सस्ते स्मार्टफोन के बल पर भारत, अमेरिका को पछाड़कर इंटरनेट उपयोक्ताओं के लिहाज से दूसरे स्थान पर आ गया। आने वाला साल 2017 इससे भी बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है।
साल की शुरआत में एक अज्ञात सी कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 251 रुपए का स्मार्टफोन पेश कर दुनिया भर के बाजारों में हलचल मचा दी। हालाकिं इस घोषणा में शोर कम व जमीनी हकीकत कम रही। उद्योग जगत ने कहा कि इतना सस्ता फोन तो चीन में भी नहीं बन सकता। कंपनी हालांकि बाद में कुछ फोन की आपूर्ति भी कर पाई।
ट्राई जनवरी में कॉल ड्रॉप के लिए परीक्षण अभियान चलाएगा, जियो भी शामिल होगी
खैर इससे एक बात तो तय हो गई कि भारत में वहनीय यानी सस्ते स्मार्टफोन की भारी मांग हैं यही कारण है कि देश में स्मार्टफोन बाजार में आधे से अधिक हिस्सा 10,000 रुपए से कम कीमत वाले फोनों की है। इस श्रेणी में माइक्रोमैक्स व लावा जैसी घरेलू कंपनियों ने अनेक फोन पेश किए।
हालांकि सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा की मार भी इस खंड पर देखी गई। आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद इस खंड के लिए मांग 50 प्रतिशत तक कम हुई। गार्टनर रिसर्च के निदेशक अंशुल गुप्ता के अनुसार नोटबंदी के कारण इस साल भारत में स्मार्टफोन बिक्री थोड़ी कम और 12 करोड़ इकाई रहने की उम्मीद है।
हालांकि उन्होंने कहा,' इसके बावजूद भारतीय बाजार की वृद्धि दर वैश्विक बाजारों की तुलना में अच्छी है। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक रहेगा।‘ कंपनियों को भी उम्मीद है कि नया साल कुछ अच्छे समाचार लाएगा और बिक्री पटरी पर लौटेगी, तेज होगी।
रिलायंस जियो ने ट्राई के समक्ष मुफ्त कॉल, डाटा की पेशकश को उचित ठहराया
इस उद्योग के लिए पासा पलटने वाली घटना रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं की शुरआत रही। कंपनी ने सितंबर के शुरआत में अपनी सेवाओं की औपचारिक शुरआत की और स्मार्टफोन की बिक्री को मानों पंख लग गए। दरअसल रिलायंस जियो ने कहा कि वह दिसंबर 2016 तक अपनी सारी डेटा व वायस सेवाएं मुफ्त देगी। बाद में कंपनी ने इस पेशकश को बढाकर मार्च 2017 के आखिर तक कर दिया।
चूंकि रिलायंस जियो की सारी सेवाएं 4जी आधारित हैं इसलिए देश में वहनीय 4जी स्मार्टफोन की मांग में अचानक उछाल देखने को मिला। इंटेक्स की निदेशक निधि माक'डेय के अनुसार,' देश में डिजिटल क्रांति से 3जी से 4जी की ओर जाने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। यही कारण है कि मोबाइल कंपनियां नवोन्मेषी पेशकशों के साथ बाजार में आ रही हैं।‘
दिल्ली में प्रति व्यक्ति दो मोबाइल फोन
माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा कि 2016 में औसत बिक्री मूल्य बढ़कर 9000 रुपए का पार कर गया जो कि 2015 में 8400 रुपए था और यह क्रम नये साल में भी बना रहेगा।
लेनोवा इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुधीन माथुर का भी मानना है कि लोग अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन पर अधिक राशि खर्च करने से नहीं हिचकिचाएंगे। यानी नया साल उपभोक्ताओं के साथ साथ कंपनियों में लिए भी बेहतर साबित हो सकता है।
2016 में रफ्तार के मामलें में इन कारों का रहा दबदबा
इंडियन आर्मी में जल्द शामिल होगीं टाटा मोटर्स की ये गाड़ीयां
2016 में भारतीय ऑटो बाजार में इन कारों नें मचाई धूम