नई दिल्ली। एक समय में मोबाइल बाजार में अपना रुतबा जमाने वाली कंपनी नोकिया नें फिर एक बार मोबाइल बाजार में री-एंट्री मारी है। पिछले कुछ समय से कंपनी नोकिया-6 को लेकर पहले से ही सुर्खियों में छाई हुई है। अब कंपनी फिर से चर्चाओं के बाजार में गर्माई हुई है। बताया जाता है कि कंपनी फिर से अपने पॉप्युलर फोन नोकिया 3310 को बाजार में उतारनें की तैयारियों में लगी हुई है।
एयरसेल की फेसबुक मैसेंजर से डायलर ट्युन बनाने की पेशकश
जी हां कंपनी नोकिया 3310 को 2017 के स्मार्टफोन युग की तर्ज पर पेश करनें की योजना बना रही है। वैसे तो नोकिया का हर फोन अपनी कुछ खूबियां लिए हुए फोन बाजार में अपनी पहचान बनाए हुए था। लेकिन वहीं बात करे नोकिया 3310 की तो यह फोन अपने टाइम में लॉन्ग बैटरी और इसमें दिए गए गेम से ज्यादा सुर्खियों में बना रहा।
इंटेक्स ने पेश किया 5,499 कीमत वाला नया 4जी स्मार्टफोन
गौरतलब है कि कंपनी ने इस फोन को 2000 में बाजार में पेश किया था। यह कंपनी का पहला फोन था। वहीं स्पेन के बर्सिलोना में आयोजित होने वाले एक इवेंट में कंपनी इसे शोकेस करेगी।
सोर्स –गूगल
जेब्रॉनिक्स ने ‘स्मार्ट टाइम 100’ स्मार्टवॉच बाजार में उतारी
साइबर सुरक्षा के लिए अधिक धन खर्च करने की जरूरत : एसोचैम
चौथी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार 2.58 करोड़ इकाई पर स्थिर