एयरसेल की फेसबुक मैसेंजर से डायलर ट्युन बनाने की पेशकश

Samachar Jagat | Wednesday, 15 Feb 2017 09:51:34 AM
Aircel offer to Facebook Messenger make Dialer Tune

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवायें देने वाली कंपनी एयरसेल ने टेलिकॉम उद्योग में पहली बार एक्सक्लुसिव डायलर ट्युन-फेसबुक सर्विस लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि आईएमआई मोबाइल के सहयोग से पेश यह विशेष उत्पाद संगीत प्रेमियों के लिए डिजाइन किया गया है।

इंटेक्स ने पेश किया 5,499 कीमत वाला नया 4जी स्मार्टफोन

इसकी मदद से एयरसेल के उपभोक्ता तेजी के साथ ढेर सारी डायलर ट्युन एक्सेस कर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से आसानी से एक्टिवेट कर सकेंगे।

जेब्रॉनिक्स ने ‘स्मार्ट टाइम 100’ स्मार्टवॉच बाजार में उतारी

उसने कहा कि एक बार रजिस्टेशन करवाने पर एयरसेल के ग्राहको को डायलर ट्युन-फेसबुक सर्विस के लिए भलक मिलेगी। फेसबुक मैसेंजर पर डायलर ट्युन आइकॉन दिखाई देगा जिससे वह ढेर सारी डायलर ट्यून में से अपनी पसंद की डायलर ट्युन को सिलेक्ट कर एक्टिवेट कर सकेंगे।

साइबर सुरक्षा के लिए अधिक धन खर्च करने की जरूरत : एसोचैम

अब आंखों के इशारे पर लॉक-अन लॉक होगा आईफोन

भीम एप यूजर्स की संख्या 1.40 करोड़ के पार



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.