हाल ही में अपना 10वां जन्मदिन मनाने वाली एपल कंपनी नए तरह के आइफोन पर काम कर रही है। ये आईफोन यूजर की आंख के इशारों पर लॉक और अन लॉक होंगे। जानकारी के मुताबिक जल्द लांच होने वाले आईफोन 8 में यह फीचर होगा।
ओएलईडी पैनल की मदद से इस फीचर को मूर्त रूप दिया गया है। एपल ने बड़ी मात्रा में ये पैनल सैमसंग से खरीदे हैं। इस आइफोन में वायरलैस चाॄजग की सुविधा भी होगी। इस आईफोन के जरिए कंपनी आइरिस तकनीकी को भूनाने की कोशिश करेगी।
कंपनी सूत्रों ने बताया है कि आइरिस स्कैनिंग नए आइफोन की सबसे बड़ी खासियत होगी। अपने नए आइफोन के लिए कंपनी ने साधन जुटाने शुरू कर दिए हैं। सप्लायर्स को ट्रायल प्रॉडक्शन के लिए कहा जा चुका है। हालांकि इन आइफोन का उत्पादन मार्च तक ही शुरू हो पाएगा।