चौथी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार 2.58 करोड़ इकाई पर स्थिर

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Feb 2017 10:08:49 AM
Indian smartphone market steady at 2.58 million units in the fourth quarter

नई दिल्ली। अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार त्योहारी बिक्री के बाद नोटबंदी व अन्य कारणों के चलते अक्तूबर- दिसंबर की तिमाही में देश में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 2.58 करोड़ इकाई पर स्थिर रही।

पीएसएलवी-सी37 की उलटी गिनती शुरू

वहीं जुलाई सितंबर 2016 तिमाही की तुलना में स्मार्टफोन की बिक्री आलोच्य तिमाही में 20.3 प्रतिशत घटी। इसके अनुसार चौथी तिमाही 2016 में स्मार्टफोनों की बिक्री 2.58 करोड़ इकाई पर स्थिर रही जो कि चौथी तिमाही 2015 के समान ही है।

इंटेक्स ने लॉन्च किया एक्वा लाइन 4जी स्मार्टफोन

आलोच्य तिमाही में भागीदारी के लिहाज से सैमसंग (25.1 प्रतिशत) पहले स्थान पर रही। उसके बाद शियोमी (10.7 प्रतिशत) दूसरे, लेनोवो (9.9 प्रतिशत) तीसरे, ओप्पो (8.6 प्रतिशत) चौथे व वीवो (7.6 प्रतिशत) पांचवें स्थान पर रही।-भाषा

ऑडी ने लॉन्च किया ए-4 का डीजल वेरिएंट

महिन्द्रा इलेक्ट्रिक की वाहन विनिर्माण क्षमता बढक़र 5,000 पर पहुंची

इसलिए प्रयोग में लाए जाते है ट्यूबलैस टायर्स



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.