ऑडी ने लॉन्च किया ए-4 का डीजल वेरिएंट

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Feb 2017 09:49:17 AM
Audi launches A-4 sedan diesel variants

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी सेडान ए4 का डीजल वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बाजार में 40.2 लाख रुपए की कीमत में पेश किया है।

महिन्द्रा इलेक्ट्रिक की वाहन विनिर्माण क्षमता बढक़र 5,000 पर पहुंची

ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि ए4 30 टीएफएसआई (पेट्रोल) के प्रति ग्राहकों के बेहतर रूझान को देखते हुए कंपनी ने ए4 का डीजल संस्करण पेश किया है। कंपनी इस समय भारत में अनेक माडल बेच रही है जिनमें सेडान ए3, ए4, आडी ए6, ए8 व अनेक एसयूवी शामिल हैं।

इसलिए प्रयोग में लाए जाते है ट्यूबलैस टायर्स

कार के इंजन पर नजर डाले तो कंपनी की इस कार में 2.0 टी.डी.आई डीजल इंजन दिया है। जो कि 190 बीएचपी पावर के साथ ही 400एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। कार के इंजन को 7-स्पीड टॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कार की रफ्तार की बात करे तो इस कार की टॉप स्पीड 237 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं कार को 100किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार पाने में महज 7.7 सैंकेड का समय लगता है।

सोर्स –गूगल

पीएसएलवी-सी37 की उलटी गिनती शुरू

इंटेक्स ने लॉन्च किया एक्वा लाइन 4जी स्मार्टफोन

एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के मैट ब्लैक वेरिएंट में आई कलर उतरनें की समस्या



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.