नई दिल्ली। वैसे तो आपने अपने आसपास कई लवर्स प्वाइंट देखे और सुने होगें। लेकिन पिछले कुछ दिनो से देश की मशहूर यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी चर्चाओं के बाजार में छाई हुई है। विधा का केंद्र इस यूनिवर्सिटी में यूं तो देश दुनिया से छात्र-छात्राएं अध्ययन करनें के लिए आते है। लेकिन वही दूसरी तरफ इस यूनिवर्सिटी में प्यार की पूजा भी होती है, जो किसी पत्थर या मूर्ति नही बल्कि एक पेड़ के रुप में पूजे जाते है।
Photo Gallery : 2017 Oscars Red Carpet में इन हसींनाओं ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से किया सबको दिवाना
चलिए इस बारे में आपको विस्तार से बताते है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक कीकर का पेड़ है जो कि कई लवर्स के लिए प्यार की उम्मीद के रुप में पूजे जाते है। लवर्स प्वाइंट के नाम से मशहूर इस जगह स्थित इस पेड़ को लवर्स वर्जिन ट्री कहते है। प्यार का दिन यानि वेलेंटाइन डे वाले दिन इस जगह पूजा भी होती है।
बॉलीवुड की ये अदाकाराएं जिन्होनें फिल्म की खातिर दिए टॉपलेस सीन
छात्रो की कहना है कि इसकी पूजा करने से कुछ दिन बाद ही गर्लफ्रैंड मिल जाती है। इसका सीधा संबध यहां के लोग अपने लव रिलेशन से भी लगाते है। इसलिए साल में प्यार करने वाला दिन यानि वैलेंटाइन वाले दिन इसकी विशेष पूजा होती है।
Periods के दौरान ऐसा करना आपके लिए हो सकता है बेहद घातक, महिलाएं इसे जरुर पढ़े
पूजा करने के लिए किसी भी बॉलीवुड हिरोइन को पेड़ की साज सज्जा में शामिल किया जाता है जिसकी छात्र दमदमी माई बनाकर पूजते है।यहां छात्र पेड़ को पानी से भरे हार्ट आकार के गुब्बारे और कंडोम से सजाते है। जानकारी के मुताबिक अब तक लिसा हेडन और दिपिका पादुकोण को दमदमी माई बनाया जा चुका है।
सोर्स-गूगल
सनी लियोन से कम नहीं है B-Town के ये Star Kids
प्लास्टिक सर्जरी के बाद इन खूबसूरत अभिनेत्रियों की शक्ल हुई डरावनी