सैफ अली खान हॉलीवुड फिल्म शेफ की हिन्दी रीमेक से बना रहे हैं जिस की शूटिंग कोच्ची में चल रही है। लेकिन अचानक शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। दरअसल इस शूटिंग से एक महिला ने आपत्ति जताई।
शूटिंग सेट के पास रहने वाली ऑरिया केरी नाम की एंग्लो-इंडियन महिला डायरेक्टर के पास पहुंची और बोली- शूटिंग में चलने वाले तेज म्यूजिक और शोर-शराबे से उसके बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाते हैं। महिला का कहना है कि शूटिंग के शोर ने उसके दोनों बच्चों की पढ़ाई पर असर डाला है।
ऐ दिल है मुश्किल ' में रणबीर कपूर की एक्टिंग के कायल हुए आमिर खान बोले ..... !
यहां तक की सेट के बीच में होने के कारण उसकी स्पा की शॉप पर भी कस्टमर आने बंद हो गए हैं। महिला ने इसकी शिकायत केरल के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में भी की। बोर्ड के एक सीनियर इंजीनियर ने बताया कि वे अपनी रिपोर्ट जल्द बोर्ड का सौंपेंगे।
हालांकि, वे जिस समय सेट पर पहुंचे उस समय साउंड परमिटेड डेसिबल पर ही चल रहा था। शूटिंग के दौरान होने वाले साउंड पॉल्यूशन की शिकायत कोच्ची के म्यूनिसिपल काउंसलर शिनी मैथ्यू से भी की गई। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद शूटिंग कुछ समय के लिए रुकी रही।
शूटिंग को डिस्टर्ब करने के लिए महिला ने भी अपना म्यूजिक सिस्टम तेज़ आवाज़ में चला दिया।
लीसा हेडन बॉयफ्रेंड संग बंधी शादी के बंधन में
बता दें सैफ ने फिल्म के लिए दो महीने तक ट्रेनिंग ली है। इसे वे देश की छह अलग-अलग लोकेशन पर शूट करने वाले हैं। फिल्म को डायरेक्टर "एयरलिफ्ट' के डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन ही निर्देशित कर रहे हैं।
- स्वस्थ, सुंदर और सुडौल बनने के लिए कीजिये शहद का सेवन जाने और भी फायदे
- कब महिलाएं नहीं लेती सेक्स में रुचि?
- अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ाना है तो करे इन भोज्य पदार्थ का सेवन