फिल्मों के लिए खतरा है वेब सीरीज, टीवी के लिए नहीं : विपुल

Samachar Jagat | Thursday, 25 May 2017 12:08:24 PM
Web Series is a threat to movies VIipul

अहमदाबाद। अभिनेता विपुल गुप्ता का कहना है कि भारतीय टेलीविजन को वेब सीरीज की लोकप्रियता को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि छोटे पर्दे के वफादार दर्शक कभी भी डिजिटल माध्यम की ओर नहीं जाएंगे।

Birthday boy : फिल्म की कहानी से लेकर निर्देशन तक बॉलीवुड में इस तरह करन ने पाया मुकाम 

विपुल ने बताया, ‘‘मैं सबसे सफल वेब सीरीजों में से एक ‘माया’ का हिस्सा रहा हूं जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। अब, फिल्मों से जुड़े बड़े नाम भी वेब सीरीज में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि टेलीविजन का दर्शक कम नहीं हो रहा है। मुझे लगता है कि फिल्मों को थोड़ा खतरा है।’’

अरूंधति रॉय पर किया गया परेश रावल का ट्वीट गायब? 

41 वर्षीय अभिनेता स्टार प्लस पर आने वाली काल्पनिक महागाथा ‘आरंभ’ में मुख्य आर्यन योद्धाओं में से एक की भूमिका में नजर आएंगे। वह पूर्व में 2005 में आये टीवी शो ‘इंडिया कॉलिंग’ और ‘ये साली जिंदगी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। - एजेंसी 

पुण्यतिथि विशेष : बॉलीवुड के पहले रियल 'एंटी हीरो' थे सुनील दत्त

भारत आए ब्रैड पिट, शाहरुख से सिनेमा और नृत्य पर की बातचीत

टीम इंडिया के साथ बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने देखा फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' का प्रीमियर



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.