भारत आए ब्रैड पिट, शाहरुख से सिनेमा और नृत्य पर की बातचीत

Samachar Jagat | Thursday, 25 May 2017 09:18:05 AM
Brad Pitt came to India

मुंबई। हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट अपनी नयी फिल्म ‘वॉर मशीन’ के प्रचार के लिए अचानक भारत पहुंचे। उनके दौरे की जानकारी आखिरी लम्हों तक गोपनीय रखी गई थी। पिट शाहरूख के साथ एक वार्ता सत्र में शामिल हुए जिसमें दोनों ने अपने फिल्म करियर एवं सिनेमा के भविष्य जैसे विषयों पर चर्चा की।

इससे पहले पिट अपनी पूर्व पत्नी द्वारा अभिनीत फिल्म ‘अ माइटी हार्ट’ की शूटिंग के दौरान मुंबई आए थे। उन्होंने मजाक किया कि उन्हें नाचना-गाना नहीं आता जो हिंदी सिनेमा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

टीम इंडिया के साथ बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने देखा फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' का प्रीमियर

अभिनेता ने शाहरूख से कहा, ‘‘मैं बॉलीवुड में नहीं चल पाउंगा, मुझे नाचना नहीं आता।’’ जवाब में शाहरूख ने कहा, ‘‘हम आपको बॉलीवुड में नचा देंगे.... हम यहां सबको नचा देते हैं।’’ शाहरूख ने साथ ही कहा कि 25 साल से हिंदी फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें नृत्य में महारत हासिल नहीं है और ‘‘मैं बस अपनी बांहें फैला देता हूं और कुछ नहीं करता, यह एक स्टेप है।’’

शाहरूख, पिट और उनकी फिल्म के निदेशक डेविड मिशोड के साथ एक विशेष सत्र का संचालन कर रहे थे। इस दौरान दोनों कलाकारों ने ‘वॉर मशीन’ और अपने फिल्मी सफर पर चर्चा की।

राजस्थान का राजकुमार की भूमिका निभाना समझता हूं खुद के लिए गौरव - कीथ सेकुएरा

53 साल के पिट से जब पूछा गया कि उनका फिल्मी सफर इतना लंबा होने का क्या राज है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को नए सिरे से तलाशने की कोशिश करता हूं। मैं हमेशा कुछ नया ढूंढऩे की कोशिश करता हूं और हम वह और शाहरूख खुशकिस्मत हैं कि हम इस सफर में अपनी गलतियों से उबरने में सफल रहे। मुझे लगता है कि मैं बस प्रासंगिक बने रहने की कोशिश करता हूं।’’

51 वर्षीय भारतीय अभिनेता ने कहा कि वह 1995 में आई फिल्म ‘ट्वेल्भ मंकीज’ देखने के बाद पिट के प्रशंसक बन गए और साथ ही ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन’ फिल्म में उनके अभिनय की भी तारीफ की। पिट ने जब शाहरूख से पूछा, ‘‘भारत में फिल्म पूरी करने में कितना समय लगता है?’’, शाहरूख ने जवाब दिया, ‘‘40 दिन... और कोई समस्या होने पर उससे ज्यादा।’’ 

गुजराती संस्कृति के साथ काफी सारे जायकों से होंगे दर्शक रूबरू

एंजेलिना जॉली से अपने रिश्ते पर बोले ब्रैड
एंजेलीना जोली से ‘‘खत्म ना होने वाले मतभेदों’’ का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दायर करने के बाद हाल में भावनात्मक उथल पुथल से गुजरे पिट ने कहा कि वह ‘‘खुशकिस्मत’’ हैं कि मुश्किल समय गुजर गया।

नेटफ्लिक्स ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा की इस व्यंग्यात्मक फिल्म में 53 साल के अभिनेता अफगानिस्तान में तैनात एक अमेरिकी सेना जनरल की भूमिका निभा रहे हैं। डेविड मिशोड द्वारा निर्देशित फिल्म दिवंगत पत्रकार माइकल हैस्टिंग्स की किताब ‘द ऑपरेटर्स द वाइल्ड एंड टैरिफाइंग इनसाइड स्टोरी ऑफ अमेरिकाज वॉर इन अफगानिस्तान’ पर आधारित है। छह करोड़ डॉलर के बजट में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। यह 26 मई को रिलीज होगी।- एजेंसी

प्रियंका चोपड़ा को पसंद है रणवीर सिंह के बागी तेवर

खुद की भूमिका निभाना रोमांचक नहीं : सुशांत

श्वेता तिवारी ने अपने बेटे रेयांश के साथ करवाया फोटोशूट



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.