‘रईस’ के लिए MNS प्रमुख से मिले शाहरुख, सरकार निशाने पर ,छिड़ी राजनीतिक बहस 

Samachar Jagat | Tuesday, 13 Dec 2016 10:00:15 AM
shahrukh khan meet MNS chief raj thakre for raees release and create a political issue

मुंबई। अपनी अपकमिंग फिल्म रईस में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की वजह से मुश्किल में फंसे   सुपर स्टार शाहरूख खान मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिलने पहुंचे। और उन्हें भरोसा दिलाया कि माहिरा खान भारत में फिल्म का प्रचार नहीं करेंगी। मनसे भी अब फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध नहीं करेगी। 

मनसे चित्रपट कर्मचारी सेना प्रमुख अमय खोपकर ने बताया, ‘‘खान ने हमसे कहा कि फिल्म के प्रचार के लिए वह यहां नहीं होंगी। कोई और पाकिस्तानी कलाकार नहीं होंगे। हमने इसे ठीक पाया और फिल्म की रिलीज का विरोध नहीं करने का फैसला किया।’’

BB10 : इम्यूनिटी टास्क के लिए स्वामी ओम ने किया ये बड़ा समझौता, घरवालों ने जताया विरोध 

उन्होंने बताया, ‘‘हम पहले ही अपना रूख स्पष्ट कर चुके हैं कि पाक कलाकारों को बॉलीवुड की फिल्मों में शामिल नहीं करना चाहिए। शाहरूख खान ने राज ठाकरे से मुलाकात की और स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी कलाकार फिल्म के प्रचार के लिए भारत नहीं आ रहे हैं।’’

लेकिन इस मुद्दे पर एक नया राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। इस मुलाकात को विपक्षी दल कांग्रेस, सपा और राकांपा ने शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार राज को राजकीय संरक्षण दे रही है। 

शादी के बाद भी काम को लेकर पैशेनेट है लिज़ा हेडन 

सपा के राज्य अध्यक्ष अबु असीम ने कहा कि इससे यही साबित होता है कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार रीढ़ विहीन है और उसने राज ठाकरे को समानांतर सरकार चलाने की इजाजत दे रखी है। अबु असीम ने कहा, 'यह स्थिति तब है जब राज ठाकरे की पार्टी का असेंबली में सिर्फ 1 एमएलए है, अगर ठाकरे की पार्टी के पास ज्यादा एमएलए होते तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या होती?'

इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के कारण भी काफी हंगामा हुआ था। हालांकि कई हंगामें के बाद फिल्म रिलीज हो सकी।

 

 

 

रोजमर्रा की आदतों का नतीजा हो सकता है स्किन कैंसर

सर्दियों में लगाएं ये फेस पैक और चेहरा बनाएं नम

ड्रायर में इन वस्तुओं को न डालें



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.