सच्चे हिंदुस्तानी का पाकिस्तान को करारा जवाब, राष्ट्रगान हटाए जानें की शर्त पर दिया ये जवाब  

Samachar Jagat | Friday, 07 Apr 2017 10:52:54 AM
Aamir gave these answers on condition of anonymity

मुंबई। पाकिस्तान ने कुछ समय पहले ही भारतीय फिल्मों की रिलीज को लेकर लगाई गई रोक को हटा दिया है। इसके बावजूद पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड द्दारा बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म दंगल में राष्ट्रगान और तिरंगे के दृष्यों को हटाए जानें की मांग की गई थी। आपको बतां दे कि आमिर ने अपनी इस बॉलीवुड फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करनें से इनकार कर दिया है।

Birthday special : बॉलीवुड का ये पहला जंपिग जैक कैसे बना रवि कुमार से जितेंद्र, जानें

गौरतलब है कि उरी हमलों के बाद पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर पाबंदी लगा दी गई थी जिसे हाल ही में कुछ समय पहले हटाया गया था। तभी से दंगल को लेकर खबरें आ रही थी कि बैन के बाद इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज किया जाएगा। मगर पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड द्दारा फिल्म से राष्ट्रगान और तिरंगे के दृष्यों को हटाए जानें की मांग को लेकर आमिर ने फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है।

मेरे जानने वालों में सबसे गुस्सैल व्यक्ति हैं कमल हासन : रजनीकांत

पाकिस्तान की इन मांगो को खारिज करते हुए और फिल्म को रिलीज ना करनें का फैसला कर आमिर ने एक मिसाल दी है। आपको बतां दे कि आमिर की दंगल ने अबतक करीब 500 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

source - google 

जैकी श्रॉफ की बेटी का यह हॉट अंदाज जवां दिलों में लगा देता है आग, देखें तस्वीरें

विनोद खन्ना की ये तस्वीर आई सामनें हालत देख दंग रह जाएंगे आप

अनुष्का ने खोला ये राज बेहतर बनने के लिए करती है ये काम  



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.