चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र में 50 विद्यालयों की पहचान कर नई योजना शुरु करेगा जिसके तहत पूरा साल इन स्कूलों के बच्चे बिना बस्ते के आएंगे। बच्चों की पुस्तकें स्कूल में ही रखी जाएगी और प्रयोग सफल रहा तो पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू किया जाएगा।
प्रतापगढ में खुलेगा केन्द्रीय विद्यालय
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रणव किशोर दास ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को अधिक तनावमुक्त तथा खुशनुमा माहौल बनाना विभाग की सबसे बड़ी प्राथमिकता है ताकि बच्चों की शिक्षा तथा शिक्षण में रुचि बढ़े।
ऑटोमेशन के दौर में 2021 तक वैश्विक स्तर पर मौजूदा 10 में से चार नौकरियां खत्म हो जाएंगी : विशेषज्ञ
श्री दास ने कहा कि बच्चों को कठोर दंड देना अमानवीय है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।श्री दास आज स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कुरुक्षेत्र में आयोजित कक्षा तत्परता कार्यक्रम की मंडल स्तरीय कार्यशाला में बोल रहे रहे थे।
कोर्ट के आदेश के बाद अब केवल 171 अभ्यर्थी ही दे पाएंगे RAS मुख्य परीक्षा
सरकारी दफ्तरों और रुहेलखंड विवि के बाद अब बरेली कॉलेज में लागू होगा ड्रेस कोड
अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण तय समय में होगा : शाह