भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि शिक्षण सत्र 2017-18 में सरकारी स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई व्यवस्थित रूप से हो सके, इसके लिये शालाओं में अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण तय समय-सीमा में पूरा किया जाये।
शिक्षाविदों की कार्यशाला प्रारंभ
श्री शाह विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिये पारदर्शी प्रक्रिया अपनायी जाए। बैठक में तय हुआ कि शालाओं में सौर ऊर्जा के उपयोग के लिये प्रत्येक ब्लॉक में एक शाला का चयन पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जाये।
रोजगार मेले में 40 से ज्यादा कंपनियों ने लिया हिस्सा
राज्य में स्कूल की शिक्षण व्यवस्था पर बेहतर तरीके से निगरानी रखी जा सके, इसके लिये विभागीय मंत्री की उपस्थिति में प्रत्येक तीन माह में कम से कम एक संभाग में एक बैठक अनिवार्य रूप से हो।
मेडिकल संस्थाओं में 5000 अतिरिक्त पीजी सीट सृजित किये गए : नड्डा
प्रदेश में चार हजार से अधिक चिकित्सकों के पद भरे