भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे में शिक्षाविदों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरु हुई। कार्यशाला का आज दुसरा दिन है। कार्यशाला में राजस्थान विश्वविद्यालय के सेवानिवृत विभागाध्यक्ष डॉ़ मधुरेश्वर पारीक के मुख्य आतिथ्य तथा उदयपुर के शिक्षाविद् डॉ़ आर.आर. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की केन्द्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत शैक्षिक अनुसंधान में प्रयुक्त उपकरण चयन एवं निर्माण विषय पर देश के बीस प्रान्तों से आए 150 शिक्षाविद् भाग ले रहे है।
रोजगार मेले में 40 से ज्यादा कंपनियों ने लिया हिस्सा
मेडिकल संस्थाओं में 5000 अतिरिक्त पीजी सीट सृजित किये गए : नड्डा
इसमें उत्तर प्रदेश के दयालबाग आगरा के विषय विशेषज्ञ डॉ़ टी.सी ज्ञानानी, मेरठ से आए डॉ़ संजय कुमार त्यागी, पंजाब के दूधर मोगा से आए डॉ़ नन्दकिशोर चौधरी, लाडनू नागौर से डॉ़ वनबारी लाल, आर्य महिला विद्यापीठ बीएड कॉलेज प्राचार्या डॉ़ शारदा गोयल, आर्य महिला विद्यापीठ पीजी कॉलेज प्राचार्या सविता लवानियां, डॉ़ प्रेमलता पाहुजा आदि ने कार्यशाला में राजस्थान, पंजाब, उत्तरपद्रेश, नई दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, बिहार , गुजरात सहित बीस प्रान्तों के शिक्षाविद् को शैक्षिक अनुसंधान में प्रयुक्त उपकरण चयन एवं निर्माण के गुर सिखाए।
केनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती
JNU में MPhil, PhD की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू
जिला कोर्ट मंगन में विभिन्न पदों पर भर्ती