वॉल्वो के वाहन अप्रैल से होंगे महंगे

Samachar Jagat | Saturday, 25 Mar 2017 10:06:26 AM
Volvo vehicles to be expensive from April

नई दिल्ली। वॉल्वो ऑटो इंडिया ने वाहनों की कीमतें अप्रैल से ढाई प्रतिशत तक बढाने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में बेचे जाने वाले उसके सभी मॉडलों की लागत में बढ़ोत्तरी हुई है जिस वजह से इनकी कीमत बढ़ाई जाएगी। कंपनी भारत में लक्जरी और एसयूवी वाहन बेचती है जिनकी कीमत 25.49 लाख रुपये से 1.25 करोड़ रुपये के बीच है।

वोल्वो बसेस ने बीएमटीसी के लिये अगली पीढ़ी की सिटी बस पेश की

कंपनी ने कहा कि वह अपने सभी मॉडलों की कीमतों की समीक्षा करेगी और इनकी शोरूम कीमतों में ढाई प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो सकती है। नयी कीमतें अप्रैल 2017 से लागू होंगी।

पोर्श पैनामेरा टर्बो लॉन्च, कीमत 1.93 करोड़ रूपए

इससे पहले मंगलवार को होंडा कार्स इंडिया ने अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में 10,000 रुपये तक और बीएमडब्ल्यू ने दो प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की थी।

वित्त वर्ष 2019-20 तक वाहन कलपुर्जा बाजार का आकार 75,705 करोड़ रुपये होने की संभावना

इस तारीख को लॉन्च होगी ये पावरफुल लैम्बॉर्गिनी

भारत में शुरु हुआ फॉक्वेगन टिग्वॉन एसयूवी का प्रोडक्शन



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.